Advertisement

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - सितंबर 2016

पूर्व शिक्षिका ने लगाया प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

होशंगाबाद। जिले के एक स्कूल के प्राचार्य पर वहां की पूर्व शिक्षिका ने छात्राओं के साथ अभद्रता के साथ ही स्कूल में हो रही कई तरह की धांधली का आरोप लगाया हैं। जिला पंचायत सभाकक्ष में चल रही जनसुनवाई में शिक्षिका ने प्राचार्य के खिलाफ आवेदन भी दिया है।

शिक्षकों को वेतन नहीं मिला, विषय विशेषज्ञ नहीं


झाबुआ. अभी तक जर्जर भवन या नया भवन बनने के बाद भी हैंडओवर नहीं करने के मामले सामने आते रहे हैं पर अब शिक्षा क्षेत्र में दो अलग-अलग किस्म के गंभीर मामले सामने आए हैं। राणापुर के समोई हायर सेकंडरी स्कूल में हिंदी के अलावा कोई शिक्षक नहीं है।

शिक्षक क्या, डीईओ और डीपीसी के स्टाॅफ ने ही नहीं किया एप डाउनलोड

भास्कर संवाददाता| छतरपुर शिक्षकों की निगरानी करने के लिए शासन ने भले 25 सितंबर 15 से एम शिक्षा मित्र मोबाइल एप सिस्टम प्रभावी कर दिया हो, लेकिन जिले में इसकी स्थिति काफी दयनीय है।

डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए जरूरी नहीं यूजीसी की मंजूरी

भोपाल। भोज, बीयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों को दूरस्थ शिक्षा के तहत डिप्लोमा और सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए यूजीसी की मंजूरी जरूरी नहीं है। हालांकि पाठ्यक्रमों को शुरू करने से पहले शिक्षक और अन्य सविधाएं होना अनिवार्य है। मंगलवार को दिल्ली में हुई ओपन विश्वविद्यालयों की बैठक में यह निर्णय हुआ। भोज विवि के कुलपति डॉ. तारिक जफर ने यह जानकारी दी।

सिरफिरे ने कक्षा में घुस कर छात्रा को किया प्रपोज

बैतूल। एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरा नशे में धुत होकर स्कूल की कक्षा में पहुंचता है और छात्रा का हाथ पकड़ कर सबके सामने प्रेम का इजहार करता है, जबरन साथ ले जाने की कोशिश करता है, रोकने पर शिक्षकों तक से हाथापाई करता है और सभी को जान से मारने की धमकी देता है...

डॉ. राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

डॉ.राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे।

अध्यापकों को छठवां वेतनमान देने में अड़ंगे, सीएम करेंगे फैसला

भोपाल। ब्यूरो। अध्यापकों के छठवें वेतनमान को लेकर विसंगति दूर करने के मामले पर वित्त विभाग ने कहा है कि मांग के अनुरूप जस का तस वेतनमान नहीं दिया जा सकता। इससे राज्य के खजाने पर 1 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा। वित्त विभाग के इस तर्क पर स्कूल शिक्षा विभाग ने सुझाव दिया है कि मौजूदा वेतनमान और अध्यापकों की मांगों के बीच का रास्ता निकाला जाए।

35 साल की नौकरी में नहीं मिल पाया एक भी प्रमोशन

गुना। जिले के 2 दो हजार सहायक शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें 35 से 40 साल की नौकरी में एक भी प्रमोशन नहीं मिल सका है। जबकि शिक्षक संवर्ग का स्थान लेने वाले अध्यापक संवर्ग 7 से 8 साल में ही पदोन्नति ले चुका है। इस विसंगति का ठीकरा भी सहायक शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार पर फोड़ा है।

बोझ से दबे शिक्षक करेंगे 'शाला सिद्धि'

सीधी। छात्र अभी शिक्षक का क्लास में इंतजार कर ही रहे थे कि सरकार ने एक नया काम 'शाला सिद्धिÓ थमा दिया। पहले से ही छह बड़े कामों की वजह से कक्षा से बाहर रहे शिक्षकों के लिए शनिवार से सरकारी स्कूलों में सिद्धि शाला प्रोग्राम शुरू हो गया।

शिक्षक दिवस पर काली पट्टी बांधेंगे शिक्षक, लौटाएंगे सम्मान

गुना। समग्र शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर उन्हें दिए गए सम्मान को लौटाएगा। इसके लिए इन दिनों संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं।

गेस्ट फैकल्टी की मेरिट में गड़बड़ 500 हो सकते हैं ब्लैक लिस्ट

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति को लेकर चल रही प्रक्रिया विवादों में घिर गई है। करीब 500 उम्मीदवारों को अगले दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट किए जाने की नौबत आ गई है।

बायो मैट्रिक मशीन नहीं लगाई तो रोका जाएगा प्राचार्यों का वेतन!

देवास। ब्यूरो शासकीय कॉलेजों में बायो मैट्रिक मशीनें लगाने व उनके सुचारु रूप से संचालन को लेकर उच्च शिक्षा विभाग सख्त रवैया अपना रहा है। कई बार निर्देश देने के बावजूद बायो मैट्रिक मशीनों के संचालन के प्रति कॉलेजों की बेरूखी सामने आ रही है। इसको लेकर आयुक्त नाराज हैं।

शिक्षकों को बिना मेरी अनुमति के जिला स्तर पर न बुलाये : सीईओ

हरदा। भविष्य में जिले के शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों के साथ जिला स्तर पर एक ही दिन में बिना मेरी अनुमति के नहीं बुलाया जाए। यह निर्देश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी षणमुख प्रिया मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

अब दो विषय में फेल होने पर रिजल्ट आने के एक माह में होगी एटीकेटी परीक्षा

भास्कर संवाददाता | शुजालपुर कॉलेज में पढ़ने वाले किसी विद्यार्थी यदि स्नातक के पंचम व छठे सेमेस्टर में दो विषयों में फेल होने पर अब परीक्षा के आगामी अवसर के लिए पूरा वर्ष इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। वे अब एक माह बाद ही एटीकेटी परीक्षा दे सकेंगे।

सुधार... अतिथि विद्वान पद के आवेदक 30 अगस्त तक लोड कर सकेंगे दस्तावेज

रतलाम | सरकारी कॉलेजों में नियुक्त किए जाने वाले अतिथि विद्वान पद के आवेदक उनके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों में 30 अगस्त तक परिवर्तन कर सकेंगे। नाम, पिता या पति का नाम छोड़कर अन्य दस्तावेज जरूरी होने पर वे फिर से अपलोड कर सकते हैं।

आरटीई में एडमिशन के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया 1 से

इंदौर|आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। इसमें पहले चरण में प्रवेश नहीं मिलने वाले बच्चों को शामिल किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

आरटीई : 1 से 5 सितंबर तक चुनें अपना फेवरिट स्कूल

भोपाल। यदि पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन अपने पसंदीदा स्कूल में करवाना चाहते हैं, तो वे शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत शुरू होने वाली दूसरे चरण की काउंसलिंग में ज्यादा से ज्यादा च्वॉइस भरें। यह काउंसलिंग 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है, जो 5 सितंबर तक जारी रहेगी।

गरीबों को पढ़ाया, अब फीस के लिए तरसे डेढ़ हजार स्कूल

RTE : बजट की कमी बताकर अफसरों का भुगतान से इनकार
प्रदेश टुडे संवाददाता, भोपाल :
आरटीई के नियमों के मुताबिक निजी स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले करीब डेढ़ हजार से ज्यादा स्कूलों को शिक्षा विभाग भुगतान करना भूल गया है।

Exclusive for Blog Readers : शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध

प्रस्तावना - गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं।

खेल दिवस पर विशेष- 1884 स्कूल, सिर्फ 28 खेल शिक्षक

राजेंद्र परिहार @ होशंगाबाद। जिले में खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कुल 1884 स्कूलों में सिर्फ 28 खेल शिक्षक पदस्थ हैं। जिन स्कूलों में खेल शिक्षक नहीं हैं, उनमें खेल दिवस पर यदि कोई आयोजन होगा भी तो औपचारिक।

फर्जी अंकसूची से नौकरी कर रहा है संविदा शिक्षक

नियोक्ता समिति सदस्यों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
सिरोंज| प्राथमिक शाला कांजीखेड़ी में पदस्थ संविदा शिक्षक गजेन्द्र यादव की 12वीं की अंकसूची फर्जी होने की शिकायत सिरोंज थाने में की गई है। शिकायतकर्ता एडवोकेट राजकुमार शर्मा ने गजेन्द्र के साथ ही संविदा शिक्षक के रूप में उनकी नियुक्ति करने वाली नियोक्ता समिति के सदस्यों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

टेस्ट से होगा सरकारी स्कूल के छात्रों का आकलन

सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों की मूलभूत दक्षताओं को बढ़ाने के प्रयास के तहत टेस्ट लिया जाएगा। प्रदेशभर के सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में यह टेस्ट 29 अगस्त से शुरू होगा।

400 शिक्षकों का सम्मान पांच सितंबर को

मुरैना | शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को जिले के 400 शिक्षकों का सम्मान मुरैना में किया जाएगा। इसकी तैयारियां मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शुरू कर दी हैं। यह जानकारी जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने दी।

पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक दिवस का बहिष्कार

सागर | मध्यप्रदेश शासन द्वारा समस्त प्रांतीय शासकीय कर्मचारियों को समयमान वेतनमान देने की घोषणा कर दी। लेकिन सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक वर्ग को इस वेतन से वंचित रखा गया। जिसका प्रदेश का यह वर्ग अत्यंत कुंठित एवं ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

मांगें पूरी नहीं की तो शिक्षक दिवस का करेंगे बहिष्कार

समयमान वेतनमान एवं सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की लड़ाई अपने स्वाभिमान और सम्मान की लड़ाई है। प्रदेश शासन स्तर पर संपूर्ण रूप से दबाव बनाया जा रहा है। वह हमारी मांग स्वीकार कर शिक्षक दिवस पर तोहफा दे।

खंडवा जिले के 140 में से 132 सरकारी स्कूलों में नहीं हैं खेल शिक्षक

खंडवा। सुमित अवस्थी। ओलिंपिक में महज दो पदक मिलने के बाद खेल में देश के पिछड़ने को लेकर फिर बहस छिड़ गई है। कोई इसके पीछे सिस्टम को जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई अपर्याप्त संसाधनों को। नईदुनिया ने स्थिति जानने के लिए सरकारी स्कूलों में हो रहे खेलों पर नजर डाली तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। जिले के 140 में से 132 सरकारी स्कूलों में खेल शिक्षकों के पद खाली हैं।

CLASS में सो गया टीचर, वाट्सएप पर वायरल हो गई तस्वीरें

भिण्ड। शिक्षा में गुणवत्ता लाने की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षक कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं है ताजा मामला शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय लावन का है। प्रभारी प्रधानाध्यापक की कक्षा मेें सोते हुई फोटो वाट्सअप पर वायरल हुई, कलेक्टर के संज्ञान लेेने पर शिक्षा विभाग ने आनन फानन में उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

Bed from Ignou 2017 Notice

Bed from Ignou 2017 Notice

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - Latest Jobs Opening - Aug 2016

तीन हजार एडमिशन रद्द, प्रदेश के कॉलेजों में खाली रह गईं 30 हजार से ज्यादा सीटें

इंदौर। नगर प्रतिनिधि प्रदेश के 220 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 3 हजार विद्यार्थियों ने अलग-अलग कारणों से एडमिशन कैंसल करा लिए। इससे कॉलेजों में तीस हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गईं।

संविदा शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव अगले तीन माह में: शिक्षामंत्री ने संघ को बताया

भोपाल। दिसम्बर तक भर्ती परीक्षा की उम्मीद जताए बैठे अभ्यर्थी निराश हो सकते हैं। अभी तक शिक्षा विभाग ने प्रोफेशनल एजुकेशन बोर्ड को भर्ती का प्रस्ताव ही नहीं भेजा है। संघ की समन्वय बैठक में शिक्षामंत्री ने बताया है कि वो अगले तीन महीने में प्रस्ताव भेज देंगे। यदि यह प्रस्ताव नवंबर में भेजा गया तो दिसम्बर में परीक्षा किसी भी स्थिति में आयोजित नहीं हो पाएंगी। 

प्राचार्यों को लिखकर देना होगा तंबाकू मुक्त स्कूल

शाजापुर। ब्यूरो शिक्षा संस्थानों को तंबाकू और धूम्रपान मुक्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर निर्देश जारी किए हैं। इस बार निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। कहा है कि अगर स्कूल परिसर में तंबाकू कोई भी तंबाकू का सेवन करता पाया गया तो प्राचार्य पर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों की कलेक्टर लेंगे क्लास




राजगढ़. जिले के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने की सोच से कलेक्टर ने शिक्षा सुधार कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत जिले के स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। इस टीम ने 3 से 23 अगस्त के बीच किए 1470 का स्कूल निरीक्षण किया था। इसमें सात स्कूल पूरी तरह बंद मिले जबकि 95 शिक्षक स्कूलों से गायब पाए गए।

टेस्ट में फेल हुआ तो शिक्षक ने छात्र को मारे मुक्के

भोपाल. विज्ञान के टेस्ट में फेल होने पर नाराज शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा। छात्र के गाल व पीठ पर चोट के निशान देख जब पिता शिकायत दर्ज कराने स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उनसे भी अभद्रता कर दी। उन्होंने इसकी शिकायत गोविंदपुरा थाने में की। पुलिस ने शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया।

क्लास से शिक्षक नदारद, परिसर में घूमते रहे विद्यार्थी

खंडवा। क्लास से शिक्षक नदारद, परिसर में यहां-वहां घूमते विद्यार्थी, कई विद्यार्थी तो बैग उठाकर स्कूल से बाहर जा रहे हैं। इसके बावजूद न तो इन्हें रोकने वाला कोई शिक्षक वहां है, न ही स्कूल के मुख्य द्वार पर कोई चौकीदार। यह नजारा है शहर के उत्कृष्ट विद्यालय का। उत्कृष्टता का दावा करने वाले स्कूल में शिक्षा के प्रति उदासीनता नजर आ रही है।

मध्य प्रदेश ने लागू किया पुरानी पेंशन व्यवस्था•••••देखे उक्त G.O. की कॉपी

मध्य प्रदेश ने लागू किया पुरानी पेंशन व्यवस्था•••••देखे उक्त G.O. की कॉपी

अतिथि विद्वानों को आयु में छूट पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध कार्यरत अतिथि विद्वानों को आयु सीमा में छूट देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से तीन सप्ताह से जवाब मांगा है। अतिथि विद्वानों की आयु सीमा में छूट देने के संबंध में कोर्ट में विवेक तनखा ने पैरवी की।

सीसीई पैर्टर्न से स्टूडेंट्स का समग्र विकास संभव

ग्वालियर। सीबीएसई द्वारा 9वीं एवं 10 वीं के छात्रों के लिए सतत एवं समग्र मूल्यांकन यानी सीसीई लागू करने से छात्रों में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में रुचि बढ़ी है। शिक्षक अगर प्रयास करें तो इस पद्धति से स्टूडेंट्स का समग्र विकास किया जा सकता है। यह बात डॉ.राजेश कुमार चंदेल ने कही।

शिक्षा विभाग को नहीं मिल रहे समग्र पोर्टल पर दर्ज तीन हजार परिवार

विदिशा। पिछले चार महीने से शिक्षा विभाग की टीम समग्र पोर्टल के आधार पर शहर का सर्वे कर रही हैं लेकिन सर्वे के लिए टीमों को जो प्रपत्र उपलब्ध कराए हैं उनके अनुसार शहर में करीब 3 हजार 90 परिवार लापता हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा है। एक सप्ताह में पूरा करने वाला सर्वे चार माह में भी पूरा नहीं हुआ है।

बेपरवाह जनशिक्षकों को सीईओ का शोकॉज नोटिस

देवास. कार्य के प्रति लापरवाही पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ ने जनशिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शोकॉज नोटिस जारी किया है। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता व शिक्षण योजनाओं की निगरानी करने के लिए लगाए गए जनशिक्षकों के काम में लापरवाही पाई गई है।

अब दो विषयों में फेल छात्रों को भी मिलेगी राहत

मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रहित में निर्णय लेते हुए एटीकेट परीक्षा के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसी के साथ स्नातक के पंचम व छठवें सेमेस्टर में जो विद्यार्थी दो विषयों में फेल होंगे, उनका अब पूरा साल खराब नहीं होगा। इन विषयों की एटीकेटी परीक्षा के लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

शिक्षक भर्ती घोटाला: कोर्ट ने 21 लोगों को सुनाई पांच-पांच साल की सजा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में कोर्ट से 21 लोगों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन पर आर्थिक दंड भी लगाया गया है.

शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा में 21 आरोपियों को पांच साल का कारावास

ग्वालियर. भिण्ड के मेहगांव जनपद पंचायत में वर्ष 2003 में हुए संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जी अंकसूचियों के आधार पर चयन करने पर एक तत्कालीन प्रभारी सीईओ व दो कर्मचारियों के अलावा चयनित होने वाले 18 शिक्षकों को विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता ने पांच-पांच साल का कारावास व एक-एक हजार रुपए का अर्थदंड भुगताने का फैसला सुनाया है।

सरकारी स्कूल में शिक्षक करा रहा है विवादित धर्मगुरु के भजन

डबरा/भितरवार। गड़ाजर शासकीय माध्यमिक स्कूल में प्रभारी शिक्षक द्वारा विवादित धर्मगुरू रामपाल के बारे में बच्चों से प्रार्थना कराते है। शिक्षक ने विवादित धर्मगुरू रामपाल की फोटो भी महापुरुषों के चित्रों के बीच टांग रखी है।

एक दिन पहले वेबसाइट पर डाला आदेश, पहले दिन क्लास में कोई नहीं आया

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के दूरस्थ शिक्षण संस्थान में पीजी प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की बुधवार से संपर्क कक्षाएं (कॉन्टेक्ट) लगनी थीं, लेकिन पहले दिन एक भी छात्र नहीं पहुंचा। जेयू ने चूंकि मंगलवार को कॉन्टेक्ट क्लास की सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी इसलिए माना जा रहा है कि छात्रों को इसकी जानकारी नहीं लग सकी।

संविदा शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा का रोड़ा

इंदौर डीबी स्टार प्रदेश के शासकीय स्कूलों में नि:शुल्क एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के अनुसार करीब 41 हजार शिक्षकों की कमी है। संविदा भर्ती का मामला 2012 से ही टल रहा था, पर हाल ही में विभागीय मंत्री विजय शाह ने साल के अंत में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।

मंत्री का दावा दिसंबर से शुरू होगी भर्ती प्रकिया

स्कूल शिक्षा विभाग ने चार साल पहले शासकीय स्कूलों में 98 हजार पद रिक्त माने थे। इनके लिए पीईबी (तब व्यापमं) ने परीक्षा आयोजन किया था। पहले चरण में 58 हजार पदों पर भर्ती तो पूरी कर ली गई थी, पर दूसरे चरण में 40 हजार पदों के लिए भर्ती के दौरान ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण संबंधी नियमों में गफलत होने से प्रक्रिया रोक दी गई थी।

स्कूल में पांच अतिथि शिक्षक किए पदस्थ स्थाई प्राचार्य के लिए सीपीआई को भेजा प्रस्ताव

ग्वालियर डीबी स्टार डीबी स्टार के खुलासे के बाद दीनदयाल नगर स्थित मॉडल स्कूल में बिजली की व्यवस्था हो गई है। स्कूल को फिलहाल अस्थायी कनेक्शन दे दिया गया है और जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने स्थायी कनेक्शन देने के लिए बिजली कंपनी को पत्र लिखा है।

फर्जी अंकसूची से हासिल की नौकरी, जपं सीईओ सहित 20 को भेजा जेल

भास्कर न्यूज | भिंड फर्जी अंकसूची से संविदा शिक्षक वर्ग-2 बने 17 शिक्षकों, जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ समेत 20 लोगों को बुधवार को विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) योगेश कुमार गुप्ता ने पांच-पांच साल कैद की सजा सुनाई।

एसएटीआई में डायरेक्टर और प्राध्यापक फिर आमने-सामने

विदिशा। एसएटीआई कॉलेज में तीन लंबित मांगों के पूरे नहीं होने और आंदोलन में भूमिका निभाने वाले प्राध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही को लेकर डायरेक्टर और प्राध्यापक सहित अन्य कर्मचारी फिर आमने-सामने आ गए हैं।

पुरुष शिक्षक ने लगाया मातृत्व अवकाश का आवेदन

रतलाम। स्कूल से गायब रहने और अपनी आदतों से लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाले एक शिक्षक ने अवकाश आवेदन देते हुए इतना भी ध्यान नहीं रखा कि उसने पुरुष होते हुए भी मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन कर दिया। दरअसल यह मसला जमुनिया प्राथमिक विद्यालय का है।

स्कूलों में बनेंगे बच्चों के हेल्थ कार्ड 3 माह में एक बार चैकअप भी जरूरी

भोपाल।भोपाल सहित प्रदेश के सभी स्कूलों में अब बच्चों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। स्कूलों में कम से कम तीन माह में एक बार हेल्थ चैकअप कराया जाएगा। प्ले ग्राउंड या क्लास रूम के बाहर उम्र के हिसाब से हाईट एवं वेट चार्ट डिस्प्ले किया जाएगा।

कोचिंग से नहीं, अब सेल्फ स्टडी से आईआईटी परीक्षा पास कर रहे छात्र

नई दिल्ली. आईआईटी में दाखिले के लिए अब छात्र कोचिंग पर ज्यादा निर्भर नहीं हैं। अधिकतर सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दे रहे हैं। खुद से तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों की संख्या देश में 52.4 फीसदी है। पहली बार इस तरह का ट्रेंड देखने को मिला है।

Job Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

..तो इसलिए मर्द शारीरिक संबंध बनाने के लिए रहते हैं इतने बेकरार

कॉलेज आज सीधे भर सकेंगे यूजी, पीजी की खाली सीटें

ग्वालियर. सरकारी और निजी कॉलेजों में संचालित स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर(पीजी) की खाली सीटें भरने के लिए सरकार ने कॉलेजों को खुली छूट दे दी है। कॉलेज लेबल काउंसलिंग(सीएलसी) के तहत उन छात्रों को भी प्रवेश दिया जा सकेगा, जिन्होंने पंजीयन नहीं कराया था।

मप्र के 90 हजार शिक्षक 5 सितम्बर को 'अपमान दिवस' मनाएंगे

इंदौर। राज्य सरकार ने प्राचार्यों, व्याख्याताओं, लिपिकों एवं भृत्यों को तो समयमान वेतनमान का लाभ दे दिया है, जबकि सहायक शिक्षकों, शिक्षकों एवं प्रधान अध्यापकों से विभेदकारी नीति अपनााते हुए इस लाभ से वंचित किया गया है।

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की बड़ी घोषणा- सातवां वेतनमान देने का ऐलान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने वादों पर कायम रहते हुए आज 15 अगस्त के मौके पर प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की बड़ी घोषणा होते ही प्रदेश के तमाम कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के बीच खुशी की लहर छा गई।

2371 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती परीक्षा रद्द

प्रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर एमपी पीएससी द्वारा होने वाली सहायक प्राध्यापको की भर्ती परीक्षा आखिरकार रद्द हो गई है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इस परीक्षा के जरिए उच्च शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापकों के 2371 पद भरे जाने थे, लेकिन इस परीक्षा में उन उम्मीदवारों को शामिल होने का मौका नही दिया जा रहा था जिन्होने वर्ष 2009 से पहले पीएचडी की डिग्री हासिल की थी।

मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने पर ही होगा त्रुटि में सुधार

छिंदवाड़ा। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में सत्र 2016-17 में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की आयु और आरक्षित समूह में त्रुटि सुधार के लिए मूल दस्तावेज ही मान्य किए जाएंगे।

अतिथि विद्वान के ऑनलाइन पंजीयन कल तक

मुरैना | सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के संबंध में ऑनलाइन पंजीयन की तिथि को उच्च शिक्षा विभाग ने बढ़ाकर 22 अगस्त कर दिया है। आवेदक शाम छह बजे तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि बारिश के कारण कई क्षेत्रों के योग्य व अनुभवी युवा नियत तिथि तक ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा सके थे।

तबादलों पर गरमाई राजनीति चहेतों को बचाने में लगे नेता

अधिकारियों ने बनाई मनमाने ढंग से तबादले की सूची
भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद विभागीय तबादलों से जिले की राजनीति गरमा गई है। एक तरफ तो नेताओं ने नापसंद अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने में जोर लगाया तो अब चहेतों को बचाने में जुट गए हैं। पंचायत सचिवों के तबादलों को लेकर ही शुक्रवार को जिला पंचायत में घमासान मचा था। शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका में भी अंदरूनी उथल-पुथल मची है।

90 हजार शिक्षक करेंगे 'शिक्षक दिवस' का बहिष्कार

इंदौर। प्रमोशन और समयमान वेतनमान देने में सतत उपेक्षा एवं भेदभाव से दुखी एवं आक्रोशित स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ 90 हजार से अधिक शिक्षक आगमी माह 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे। अपनी श्रेष्ठ सेवा के बदले पुरस्कार स्वरूप मिले राष्ट्रपति और राज्यपाल पदक भी सरकार को वापस लौटाएंगे। इसके लिए पुरस्कृत शिक्षकों से सहमति पत्र भरवाए जा रहे हैं।

4000 व्यायाम शिक्षकों की जल्द ही भर्ती होगी

मुरैना | स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही प्रदेश में 4000 व्यायाम शिक्षकों की भर्ती करेगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी का कहना है कि नई भर्ती से प्रत्येक हायर सेकंडरी व हाईस्कूल में एक-एक व्यायाम शिक्षक नियुक्त हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लंबे समय से स्पोर्टस टीचर की नियुक्तियां नहीं हुई हैं।

नियमों का हो रहा उल्लघंन, सूचना पटल पर चस्पा नहीं हुई शिक्षकों की फोटो

ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षक अल्पवेतन पर किसी अन्य शिक्षकों के जरिए अध्यापन कार्य न करा पाए इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने एक नई व्यवस्था शुरू करते हुए आदेश जारी किया था, जिसमें कहा था कि अब स्कूलों के सूचना पटल पर शिक्षकों की फोटो लगाई जाएगी।

खाली पदों को भरने प्रतिनियुक्ति परीक्षा स्थगित, अब 4 को होगी

रायसेन| उत्कृष्ट विद्यालय में रिक्त पदों काे प्रतिनियुक्ति से भरने के लिए 21 अगस्त काे होेने वाली परीक्षा अतिवर्षा के कारण स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 4 सितंबर को होगी।

छात्र सीखेंगे-जीवन में चुनौतियों का कैसे करें सामना

जिले के सभी सरकारी हायर सेकंडरी स्कूलों में नेशनल रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मकसद किशोर अवस्था के छात्रों में जनसंख्या शिक्षा संबंधी मुद्दों की समझ व जागरुकता लाना है। जिससे वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकें। यह प्रतियोगिता श्योपुर सहित प्रदेश के 36 जिलों में आयोजित की जाएगी ।

आठ स्कूलों के औचक निरीक्षण में दो बंद, चार का स्टाफ मिला नदारद

औचक निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डा.आरएन नीखरा को पायथा व भेदपुरा के प्राइमरी स्कूल बंद मिले। भैंसरौली सहित बागचीनी व काशीराम पुरा के स्कूलों के टीचर्स ड्यूटी से नदारद पाए गए। मिडिल स्कूल बागचीनी में मध्याह्न भोजन मैन्यू के अनुसार नहीं पाया गया।

परीक्षा में पास कराने के नाम पर वसूली करने वाले शिक्षक को बचा रहे डीईओ

दो दिन बाद भी डीईओ ने सहायक अध्यापक से नहीं किया सवाल जवाब
भास्कर संवाददाता| दमोह  मप्र राज्य ओपन परीक्षा की 10 वीं और 12 वीं में पास कराने के नाम अवैध वसूली करने वाले शिक्षक को अब प्रभारी डीईओ पीपी सिंह बचाने में जुट गए हैं। मामले का खुलासा हुए दो दिन होने के बाद भी विभाग की अोर से संबंधित शिक्षक काे नोटिस तक जारी नहीं किया गया।

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी पर डीईओ कार्यालय का घेराव

मुरैना | युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी करने की शिकायत सामने आ रही हैं। ऐसा हुआ तो शिक्षक संगठित होकर डीईओ कार्यालय का घेराव करेंगे। इस आशय की शिकायत मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार ने प्रभारी मंत्री माया सिंह से की है।

एमपी के हर स्कूल में नियुक्त होंगे स्पोर्ट्स टीचर, दिसंबर में शुरू होगी भर्ती

मध्य प्रदेश के हर स्कूल में अब एक व्यायाम शिक्षक होगा साथ ही हर हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल को किसी भी एक गेम से जोड़ा जाएगा.

रोचक पोस्ट : एक से बढ़कर रोचक और मज़ेदार तथ्य : Love , sex , Romance & others

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

कमिश्नर का फोन आते ही डीईओ को याद आया नियम 53, सात माह का दिया भत्ता

राजगढ़ ब्यूरो। जिला शिक्षा कार्यालय अनियमितताओं को लेकर लगातार चर्चा में रहा है। बीते डेढ़ साल से लापरवाही के मामले सामने आ रही हैं। इसके बावजूद सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2-2 कमिश्नरों की फटकारें झेलने के बाद भी डीईओ अपने रवैये पर अडिग हैं और हमारे जिले के जनप्रतिनिधि उनका बाल भी बांका करना तो दूर उनसे बात भी करने का साहस नहीं जुटाते हैं।

ट्रांसफर का समय निकला, किसी भी विभाग ने जारी नहीं की सूची

इस साल राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद एक अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए तबादला नीति बनाई थी। जिसके तहत इस अवधि में प्रभारी मंत्र के अनुमोदन पर स्थानांतरण आदेश जारी होने थे, लेकिन जिले में शासन के आदेश का पालन सख्ती से नहीं किया गया।

छठवें वेतनमान का लाभ अध्यापकों को सितंबर से

रायसेन| प्रदेश के ढाई लाख अध्यापकों को सितंबर से छठवें वेतनमान का लाभ मिल सकता है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गणना पत्रक तैयार कराया जा रहा है जो इस माह के अंतिम सप्ताह में तैयार हो जाएंगे।

अतिथि विद्वान के आवेदन आज आखिरी

कॉलेजों में अतिथि विद्वान के आवेदन का 19 अगस्त अंतिम दिन है। उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिलेभर के मंदसौर लीड कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, पिपलियामंडी, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा, शामगढ़, सुवासरा और मल्हारगढ़ में प्रोफेसरों के 96 पद रिक्त हैं।

शिक्षकों की मर्जी से संचालित हो रहे स्कूल, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

तेंदूखेड़ा अधिकारियों के अनदेखी से ब्लाॅक के स्कूलों की सरकारी भूमि का स्थानीय लोगों ने कब्जा कर सरकारी भूमि हड़प ली है। कमिश्नर एवं कलेक्टर के अतिक्रमण हटाने के आदेशों को भी अधिकारियों ने अनदेखा कर कचरे में फेक दिए हैं।

इंक्रीमेंट रोकने के आदेश निरस्त करने सौंपा ज्ञापन

भास्कर संवाददाता | बैतूल  शिक्षकों का इंक्रीमेंट रोके जाने के आदेश को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर शिक्षक सोहन राठौर ने अजाक मंत्री के नाम कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। श्री राठौर ने अपने आवेदन में बताया, शिक्षकों का मूल कार्य स्कूलों में पढ़ाना है, लेकिन शिक्षकों से इसके अतिरिक्त कार्य लिया जाता है।

21 स्कूल बनाए हाईस्कूल शिक्षक की नहीं हुई भर्ती

मिडिल स्कूल के प्रभाारी संभाल रहे जिम्मेदारी
भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद शिक्षा विभाग ने जिले में 21 मिडिल स्कूलों का उन्नयन कर हाईस्कूल तो बना दिए, लेकिन शिक्षकों के पद अभी तक स्वीकृत नहीं किए हैं। ऐसे में 779 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपए लिए मांगे तो मंत्री का करीबी बता धमकाया

दमोह के टौरी मिडिल स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक रामबिहारी विश्वकर्मा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कराने एवज में बैतूल के 15 छात्रों से 80 हजार रुपए की राशि वसूली। रिजल्ट आया तो न तो बच्चे नाम सूची में थे और न ही वे पास हुए।

3 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त होगी

खालवा क्षेत्र में लगातार दूसरे दौरे पर गईं कलेक्टर स्वाति मीणा के सामने तंत्र की कमजोरियां एक बार फिर उजागर हुईं। जिम्मेदार अफसरों द्वारा मानिटरिंग नहीं करने से बेलगाम हुए कर्मचारियों की लापरवाहियां सामने आईं। कलेक्टर ने भी बगैर संकोच के कर्मचारियों पर मौके पर ही कार्रवाई की।

शिव के राज में गौरी बेहाल, आप भी जानें क्या है रहस्य

कटनीएक ओर प्रदेश सरकार गांव-गांव को सड़क से जोड़कर समृद्धि बढ़ाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर जिले की ढीमरखेड़ा तहसील का गौरी गांव आज भी सड़क के लिए मोहताज है। हालत यह है कि तीन किमी. का मार्ग पगडंडी व जंगल का रास्ता है और ऐसे में वाहनों के न पहुंचने से लोग आज भी बीमार होने पर मरीज को कपड़े की डोली बनाकर मेन रोड तक लेकर पहुंचते हैं।

JU : करेक्शन सेल से टीचर्स की मनमर्जी छात्र परेशान.

प्रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर : जीवाजी विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग केकरेक्शन सेल में रखे गए शिक्षकों की मनमर्जी चल रही है। आलम यह है कि जब मन होता है तब शिक्षक आते हैं और चाहे जब खिसक जाते हैं। परीक्षा नियंत्रक के स्पष्ट निर्देश हैं कि करेक्शन सेल के शिक्षकों दोपहर 12 बजे हर हाल में उपस्थित होकर शाम 4 बजे तक रूकना होगा।

कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह कर लूंगी

गौरझामर क्षेत्र में सालावाड़ा माध्यमिक शाला की प्रधान अध्यापिका क्रांति गौंड मंगलवार को आईजी ऑफिस आई। उसने आईजी केपी खरे को आप बीती सुनाई। उसने कहा जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश के बाद भी मेरे साथ घटित हुई घटना की जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच नहीं कराई।

मॉडल स्कूल में शिक्षक नहीं, पढ़ाई के लिए बच्चे पहुंचे कलेक्ट्रेट

राजगढ़. सरकारी स्कूल के प्रतिभावान बच्चों को हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम से बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने हर ब्लाक में मॉडल स्कूल खोले है, लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण जिले में स्थापित छह मॉडल स्कूलों में सामान्य स्कूलों में होने वाली पढ़ाई भी नहीं हो पा रही।

गर्ल्स बोली- लड़कों को खेलने भेजकर, हमसे छेड़छाड़ करते हैं हैडमास्टर

सागर. टीचर बच्चों का भविष्य निर्माता होता है पर जब वही बच्चों की जिंदगी के साथ गंदा मजाक करने लगे तो? शासकीय माध्यमिक शाला गुड़ा में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। बच्चों के परिजनों ने स्कूल के हैडमास्टर नरेश कुमार लड़िया पर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ अश्र्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है।

हर संकाय में हैं रिक्त सीटें, फिर भी नहीं मिल रहा प्रवेश

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग की लेटलतीफी के चलते प्रवेश की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सीट वृद्धि के आदेश के बाद अतिरिक्त चरण आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जो 12 अगस्त को पूर्ण भी हो गई है। इसके बावजूद भी काफी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया है।

► Rochak Posts : महिलाओं का चलने का तरीका बता देता है की वो शारीरिक संबंधो से संतुष्ट है या नहीं

एप से हाजिरी नहीं लगा रहे शिक्षक, मांग रहे एंड्रायड मोबाइल, नेट पैक

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद स्कूलों में शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव कलेक्टर को पहले ही सचेत कर चुके हैं, लेकिन शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया से कन्नी काट रहे हैं। प्रदेश शासन ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए एम शिक्षा मित्र एप डिजाइन किया है, लेकिन हजारों रुपए वेतन पाने वाले शिक्षक इस एप को चलाने के लिए शिक्षा विभाग से एंड्रायड फोन और इंटरनेट पैक का खर्च मांग रहे हैं।

जब किताब देने के बहाने शिक्षक ने घर बुलाकर छात्रा से की एेसी हरकतें...

चंबा : हिमाचल में 9वीं की छात्रा से उनके एक अध्यापक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। अापको बता दें कि छात्रा स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है जबकि शिक्षक स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से हिंदी विषय पढ़ाने के लिए तैनात था।

सरकारी कॉलेजों ने गेस्ट फैकल्टी के लिए खाली सीटों की नहीं दी जानकारी

इंदौर | सरकारी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि दूसरी ओर ज्यादातर कॉलेजों ने अब तक खाली सीटों की जानकारी ही नहीं दी। इन सभी को लेकर आवेदक भी परेशान हो रहे हैं, दूसरा विभाग के पास भी असल जानकारी अब तक नहीं पहुंची है।

पुलिस, शिक्षा विभाग... तबादला नीति अलग रहेगी

सागर | सरकार ने 16 अगस्त तक तबादलोंं की छूट दी है। जिला-स्तर पर तबादले कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर होंगे। इसके लिए जीएडी ने नीति तय कर दी है। स्कूल शिक्षा व पुलिस विभाग में तबादले उनकी नीति पर होंगे।

उच्च शिक्षा विभाग: गेस्ट फैकल्टी के लिए नाम में हेरफेर किया तो 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड

इंदौर।प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के अब यदि कोई भी आवेदनकर्ता अपने नाम के कुछ अक्षरों में हेरफेर कर, एक से ज्यादा आवेदन करता है। इससे यदि प्रक्रिया अनावश्यक रूप से बाधित होती है तो उसे दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।

इस जिले में फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे एक दर्जन शिक्षक

सतना जिले में एक दर्जन शिक्षक फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे हैं। राज्य ओपन स्कूल बोर्ड की फर्जी मार्कशीट का मामला सामने आने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी उन पर मेहरबान हैं। जब बोर्ड इस बात को प्रमाणित कर चुका है कि इनकी मार्कशीट फर्जी है, इसके बाद भी उन्हें नौकरी पर रखा गया है।

टीचर करता था लड़की के साथ गलत काम, किराएदार देती थी साथ

टारसी। पांच साल की बच्ची के साथ गलत काम करने के आरोप में स्कूल टीचर को इटारसी कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है। इस अपराध में टीचर का साथ देने वाली किराएदार युवती को भी कोर्ट ने दस साल की कैद की सजा दी।

पहले खिले चेहरे, फिर मुरझाए

छिंदवाड़ा. अब तक प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी अतिरिक्त चरण प्रवेश लिस्ट से निराशा हाथ लगी है। वजह है कटऑफ का हाई होना। उच्च शिक्षा विभाग ने शाम चार बजे कटऑफ लिस्ट जारी की।

नियमों को ताक में रख नौकरी देने का आरोप, आवेदन दिया

सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षा विभाग के नियमों को ताक में रख कर की जा रही है। ऐसा ही एक मामला ग्राम सिरोलिया के शामावि का सामने आया। इसमें नियुक्ति से वंचित रहे शिक्षकों ने विरोध जताते हुए डीईओ सहित कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अवगत कराया।

अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, 20 अगस्त को मेरिट सूची

उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2016-17 के लिए अतिथि विद्वानों की नियुक्ति का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। आवेदन की आखिरी तारीख 19 अगस्त रहेगी।

सरकारी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी को एक ही संभाग में कराना होगा पंजीयन

सिटी रिपोर्टर | इंदौर/ भोपाल  सरकारी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के लिए यदि कोई आवेदनकर्ता नाम में कुछ हेरफेर कर एक से ज्यादा आवेदन करता है तो उसे दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। यह निर्देश उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के लिए जारी किए हैं।

10 सरकारी हाईस्कूलों में अब ऑनलाइन पढ़ाई, अन्य स्कूल भी जुड़ेंगे

शाजापुर। जिले के 10 सरकारी स्कूल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ गए हैं, जहां गुरुवार से ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई। पहले दिन कलेक्टोरेट से कलेक्टर, एडीएम ने बच्चों से ऑनलाइन चर्चा की। उनसे प्रदेश की मैरिट लिस्ट में अव्वल आने का वादा लिया, वहीं कई सवाल भी पूछे। अधिकांश बच्चों ने सही उत्तर दिए।

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर यूजीसी ने बनाए नए नियम

नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदाल आयोग (यूजीसी) से संबंधित विश्वविद्यालयों औऱ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हालिया अधिसूचित नियों में न्यूनतम पात्रता तय करने के लिेए जर्नलों के चुनाव को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैष

Govt Jobs - सरकारी नौकरी - This week Alerts

Rochak Posts Updates : महिलाओं का चलने का तरीका बता देता है की वो शारीरिक संबंधो से संतुष्ट है या नहीं

50 लाख उम्मीदवारों से घबराया व्यापमं, शिक्षकों की भर्ती अटकी

जबलपुर। तीन साल से अटकी संविदा शिक्षकों की भर्ती इस साल भी नहीं होगी। प्रदेश के स्कूलों में 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। लेकिन भर्ती में 50 लाख से ज्यादा आवेदकों के शामिल होने के डर से ही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) (पूर्व नाम व्यापमं) भर्ती नहीं निकाल रहा है।

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, कॉलेज वेबसाइट पर डिस्प्ले करेंगे टाइम-टेबल

इंदौर | कॉलेज छात्रों की सुविधा के लिए क्लास का टाइम-टेबल वेबसाइट पर भी डिस्प्ले होगा। उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे निर्देश जारी कर दिए हैं।

अब शिक्षकों की उपस्थिति चैक करेंगे जनप्रतिनिधि

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद  स्कूलों में शिक्षक समय पर पहुंच रहे हैं या नहीं, कक्षा में अपने विषय की पढ़ाई निर्धारित समय पर करवा पा रहे हैं या नहीं, गैर शैक्षणिक कामों की आड़ लेकर शिक्षक स्कूल के समय में बाहर तो नहीं है अब इस सब की मॉनीटरिंग करना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी होगी।

RTE : सपनों से कम नहीं बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाना

सीहोर। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत आरक्षित वर्ग के पालकों के अपने बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाना सपने से कम नहीं है। पेचीदा प्रक्रिया के तहत पालक अपने बच्चों के लिए परेशान हो रहे हैं। कई पालकों को तो बच्चों के सीट आवंटन के एसएमएस ही नहीं मिले हैं। इसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस से विभाग तय करेगा प्रोफेसरों की सीआर

सीहोर। कक्षाओं से गायब रहने वाले प्रोफेसरों पर लगाम कसने के लिए उधा शिक्षा विभाग ऑनलाइन टाइम टेबल व्यवस्था लागू कर रहा है। इसके तहत प्रोफेसरों को बायोमेट्रिक मशीन पर अटेंडेंट के बाद क्लास में पढ़ाने का टाइम टेबल ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसे सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि स्टूडेंट्स, अभिभावक और भोपाल स्थित मुख्यालय के अफसर निगाह रख सकें।

अनुभवियों को दरकिनार कर चहेते अतिथि शिक्षकों को दी नियुक्ति

अखलेश गुप्ता। सीहोर। जिले भर के कई संकुल केंद्रों में डीईओ के आदेश के बाद अतिथि भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, लेकिन प्राचार्य व शाला प्रभारियों ने नियमों को ताक पर रखकर अतिथि शिक्षक भर्ती कर रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में संकुल प्राचार्य व शाला प्रभारियों द्वारा की गई गड़बड़ी और मनमानी को लेकर अतिथि शिक्षकों ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर इसकी शिकायत भी की है।

देखो सरकार! हम हैं माई के लाल

रीवा सरकारी नौकरियों के पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने भारी संख्या में कर्मचारी सड़क पर उतरे। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उस वक्तव्य पर नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई माई का लाल पदोन्नति में आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता।

आजाक में शिक्षक नहीं, लिपिकों के होंगे तबादले

छिंदवाड़ा . आदिम जाति कल्याण विभाग इस वर्ष शिक्षक नहीं बल्कि लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले के मूड में है। विभाग मान रहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण से स्कूल प्रभावित होंगे। इसके चलते जरूरी ट्रांसफर के लिए नेताओं और विधायकों की सिफारिशी पत्र के साथ आवेदन आना शुरू हो गएहै।राज्य शासन द्वारा तबादले की समय सीमा 16 अगस्त तय की गई है।

संविदा शिक्षकों ने संविलियन की मांग की

शाढ़ौरा। शिक्षा विभाग में कार्यरत जिले के संविदा की परिवीक्षा अवधि तीन वर्ष की होती हैं। जिसको तीन वर्ष बाद अध्यापक संवर्ग में संवीलियन कर दिया जाता हैं। लेकिन संविदा शिक्षको के तीन वर्ष पूर्ण हो चुके है लेकिन अभी सम्बंधित विभाग द्वारा यह प्रक्रिया पूर्ण नही की गई है।

उच्च शिक्षा विभाग: गेस्ट फैकल्टी के लिए नाम में हेरफेर किया तो 2 साल के लिए ब्लैक लिस्टेड

इंदौर।प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के अब यदि कोई भी आवेदनकर्ता अपने नाम के कुछ अक्षरों में हेरफेर कर, एक से ज्यादा आवेदन करता है। इससे यदि प्रक्रिया अनावश्यक रूप से बाधित होती है तो उसे दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।

Rochak Posts Special : शरीर का ये हिस्सा होता है सबसे ज्यादा कामुक...!!

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

सुपर टैलेंटेड है ये 4 साल की बच्‍ची, मिला नौवीं कक्षा में दाखिला

लखनऊ। चार साल की बच्‍ची को अगर नौवीं कक्षा में दाखिला मिले तो शायद ही किसी को विश्‍वास हो लेकिन ऐसा हो गया है। चार साल की अनन्‍या को अपनी औपचारिक स्‍कूली शिक्षा शुरू करने के पहले ही नौवीं कक्षा में सीधे प्रवेश दे दिया गया।

आईआईटी प्रोफेसर ने कहा- रोज 1 घंटा खेलें जरूर, 10वीं के छात्र ने 22 घंटों का शेड्यूल बता कहा- जान लोगे क्या

सुबह 5 बजे होमवर्क कर स्कूल जाता हूं। 3 बजे लौटकर खाना खा आराम, फिर कोचिंग। 7:30 बजे वहां से आता हूं। कोचिंग का होमवर्क, फिर डिनर में 10 बजे जाते हैं। किसी के साथ बैठने का समय तक नहीं।

11 महीने के लिए नियुक्त होंगे अतिथि विद्वान

भोपाल (नप्र)। सरकारी कॉलेजों में खाली अतिथि विद्वान, लायब्रेरीयन सहित अन्य के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आवेदन 10 अगस्त से बुलाए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रहेगी।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे संविदा शिक्षक

बालाघाट. जिले के शासकीय स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों को मई, जून, जुलाई माह का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे बच्चों की स्कूल शुल्क, शिक्षण सामग्री सहित अन्य सामग्री की खरीदी करने व जीविकापार्जन में दिक्कते झेलनी पड़ रही है।

शिक्षा मंत्री ने की मिशनरी स्कूलों की तारीफ, संघ ने जताई नाराजगी

भोपाल। हाल ही में स्कूल शिक्षा मंत्री बनने के बाद विजय शाह द्वारा दिए गए गए बयान उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। एक तरफ जहां आरएसएस शिक्षा व्यवस्था में बदलाव चाहती है वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री मिशनरी स्कूलों की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

महिला अध्यापकों की चाइल्ड केयर लीव निरस्त

सरकारी महिला कर्मचारियों को दी जाने वाली चाइल्ड केयर लीव को लेकर मामला उलझने लगा है। इसका मुख्य कारण महिला अध्यापकों की यह लीव निरस्त कर दी गई है। इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। महिला अध्यापक दिल्ली के जंतर-मंतर तक जाकर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।

जन शिक्षको को हाई कोर्ट से मिली राहत, काम पर वापस लौटे

सीधी. कार्य मे लापरवाही का आरोप लगाकर जिन आधा दर्जन जन शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही जिला प्रशासन ने की थी उस पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने रोंक लगा दिया है न्यायालय से राहत मिलने पर जन शिक्षकों के जान मे जान आ सकी है.

अब शिक्षकों को वेबसाइट पर बताना होगा कि कितना काम किया

ग्वालियर. कक्षाओं को छोड़कर दूसरी जगह गपशप करने वाले विवि और कॉलेजों के टीचरों के लिए बुरी खबर है। अब उनकी जानकारी संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर डाली जाएगी। इसमें बताना होगा कि कौन सा शिक्षक कब और कितने बजे कौन से सब्जेक्ट की कक्षाएं लेगा।

MP: एक लाख स्कूल टीचर्स को नहीं मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, जानें क्यों...

भोपाल. मध्य प्रदेश में उच्चशिक्षा विभाग का एक और तुगलकी फरमान जारी हुआ है। अध्यापक संवर्ग की शिक्षिकाओं की संतान पालन की पात्रता खत्म कर दी गई है। विभाग के इस फरमान से इस संवर्ग की शिक्षिकाओं में रोष है। वे अपनी नाराजगी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही हैं।

3 प्रधान पाठक, 4 अध्यापक और 5 सहायक अध्यापक की रोकी एक साल की वेतनवृद्घि

हरदा। नवदुनिया न्यूज मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने पर जिला सीईओ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 3 प्रधान पाठक, 4 अध्यापक और 5 सहायक अध्यापक की एक साल की वेतन वृद्घि असंचयी प्रभाव से रोक दी है। इनमें यदि हरदा ब्लॉक के एक प्रधान पाठक और एक सहायक अध्यापक को छोड़ दे तो सभी प्रधान पाठक, अध्यापक और सहायक अध्यापक टिमरनी ब्लॉक के ही है।

खराब रिजल्ट आने वाले स्कूलों के प्राचार्यो की खैर नहीं, रोकी जाएगी वेतनवृद्धि

रीवा सरकारी स्कूलों के गिरते परीक्षा परिणाम पर मंथन शुरू हो गया है। रविवार को भोपाल से लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक धीरेन्द्र चतुर्वेदी शासन के प्रतिनिधि के रूप में रीवा पहुंचे। उन्होंने शून्य से 35 प्रतिशत के हाईस्कूल के रिजल्ट वाले स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर कारण जाना।

सरकार का तुगलकी फरमान, महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश नहीं

भोपाल। समान कार्य और समान वेतन के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर प्रदेश के लाखों अध्यापक आंदोलनरत है। अब सरकार के एक और फरमान ने इन अध्यापकों की नाराजगी बढ़ा दी है।दरअसल, शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक फरमान जारी किया है।

MP में 7वें वेतनमान की सिर्फ बातें, पड़ोसी राज्यों ने बना भी दी कमेटी

भोपाल. केन्द्रीय कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का तोहफा मिलने के साथ ही मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों में भी उम्मीदें बढ़ी। सरकार से लगातार मांग की गई, सरकार की ओर से सिर्फ बातें ही होती रहीं लेकिन पड़ोसी राज्यों ने एक्शन भी लेना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ ने तो सातवां वेतनमान देने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट का स्टे फिर भी सरकार ने की प्रमोशन में आरक्षण देने की तैयारी

मप्र हाईकोर्ट ने बेशक मप्र लोक सेवा (पदोन्नति) नियम 2002 को खारिज कर प्रमोशन में आरक्षण खत्म कर दिया हो, या फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले स्टे दिया हो। लेकिन मप्र सरकार प्रमोशन में आरक्षण को लेकर अपने मुताबिक निर्णय लेकर काम कर रही है।

मिशनरी स्कूलों को आरटीई और फीस कानून के दायरे में लाने की कोशिश

भोपाल, ब्यूरो। राज्य सरकार उन मिशनरी स्कूलों को शिकंजे में लेने की कोशिश कर रही है, जो अल्पसंख्यक संस्था होने का सर्टिफिकेट पेश कर आरटीई (शिक्षा का अधिकार) कानून से बच निकले हैं। इन स्कूलों को निजी स्कूल फीस निर्धारण कमेटी के दायरे में लाने की मशक्कत चल रही है।

Govt Jobs Alerts : सरकारी नौकरी : 03/08/2016

Rochak Post News updates : कुछ ऐसे करें अपने पार्टनर को उत्‍तेजित करने के लिए...

हैड मास्टर और प्रिंसिपल को भी पढ़ाने होंगे 2 पीरियड

रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर : सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक और हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को भी अब अपने स्कूल में प्रतिदिन कम से कम दो पीरियड अनिवार्य रूप से पढ़ाना होंगे। आयुक्त लोक शिक्षण ने इस आशय के फरमान जारी कर कड़ाई से पालन करने क निर्देश दिए हैं।

पहले प्रमोशन, अब तबादले की तैयारी

मुरैना| हेडमास्टर व शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने पूरी प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने की चेतावनी जिला शिक्षा अधिकारी को दी है। संघ ने कहा कि मनमानी की गई तो डीईओ का घेराव किया जाएगा।

अपात्र शिक्षक पढ़ा रहे इंजीनियरिंग, आरजीपीवी हर छह माह में लेगा पात्रता परीक्षा

गुणवत्ता सुधारने विवि ने की पहल, पूर्व में आयोजित परीक्षा में 80 फीसदी शिक्षक हो चुके हैं फेल
भोपाल। नवदुनिया न्यूज प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को अपात्र शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इस बात का खुलासा शिक्षकों के लिए आयोजित टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीएटी) से हो चुका है।

अब हर महीने स्कूल में ही होगी कॅरियर काउंसलिंग

सीहोर | अब हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को हर माह के दूसरे शनिवार को कॅरियर काउंसलिंग होगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

दो वर्षीय नियमित बीएड के लिए काउंसिलिंग का अतिरिक्त चरण शुरू

नागदा | उच्च‍ शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन ने दो वर्षीय नियमित बीएड पाठयक्रम में प्रवेश के लिए अतिरिक्त काउंसलिंग चरण जारी किया है। इसमें वह विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जो प्री-बीएड में शामिल हुए हो, लेकिन उन्होंने पाठयक्रम में प्रवेश नहीं लिया हो।

एजुकेशन एप से छात्रों को मिलेगी जानकारी

रायसेन |उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभागीय एप तैयार किया है। स्मार्ट फोन में इसे डाउनलोड करने पर परीक्षा फार्म, रिजल्ट की जानकारी मिलेगी। इस नए एप से विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधी कई जानकारी प्राप्त हो सकेगी, जिससे उन्हें घर बैठे ही काॅलेज की जानकारी मिलने से उनका पढ़ाई कार्य करना आसान हो जाएगा।

अंग्रेजी और कम्प्यूटर के शिक्षक नहीं, विज्ञान के डीईओ ऑफिस में अटैच

नया शिक्षा सत्र शुरू हुए करीब डेढ़ महीना बीत गया। लेकिन निंबोला के हिंदी माध्यमिक स्कूल में अंग्रेजी और विज्ञान विषय की कक्षा नहीं लग पा रही हैं। यहां अंग्रेजी का एक भी शिक्षक नहीं है। वहीं विज्ञान के शिक्षक हर्षल भिरूड़ को डीईओ ऑफिस में अटैच कर दिया गया है। इस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

विवादों में घिरे टीचिंग पदों के खुले लिफाफे

भोज ओपन यूनिवर्सिटी में टीचिंग पदों पर नियुक्ति का मामला विवादों में घिर गया है। दो दिन पहले हुई बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए खोले गए 27 उम्मीदवारों के लिफाफे चर्चा में है।

यूजी में 3 लाख और पीजी में 61 हजार से ज्यादा एडमिशन

प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित स्नातक के पहले सेमेस्टर में एडमिशन का आंकड़ा 3 लाख और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 61 हजार के पार चला गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2016-17 के लिए आयोजित की जा रही ऑनलाइन काउंसलिंग के अतिरिक्त चरण में हुए एडमिशन के आंकड़े जारी किए हैं।

More Govt Jobs : http://e-sarkarinaukritimes.blogspot.com

Job Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs 2016 : Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Rochak & Hot post : 2016 - शारीरिक संबध : जानिए क्यों ये दो पोजिशंस हैं सबसे खतरनाक

ई-अटेंडेंस के विरोध में शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने दिया ज्ञापन

बेगमगंज| मप्र शासन द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति ई-अटेंडेंस एसएमएस द्वारा किए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए शिक्षक अध्यापक संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम डीके सिंह को सौंपकर ई-अटेंडेंस की अनिवार्यता समाप्त करने मांग की।

नोटिस का जवाब नहीं देने पर तीन शिक्षक निलंबित

भास्कर संवाददाता | झाबुआ राणापुर विकासखंड के तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है। राणापुर विकाखंड के प्रावि मेथु फलिया ढढोरी की सहायक अध्यापक प्रतिभा भूरिया, सहायक अध्यापक प्रावि माछलियाझिर

पीएससी ही कराएगा सेट, अनुमति मिलते ही घोषणा

इंदौर  असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का ख्वाब संजोए बैठे उच्च शिक्षित युवाओं के लिए खुशी की खबर है। राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) पर दस वर्ष से लगा ग्रहण दूर हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने मप्र लोक सेवा आयोग में परीक्षा के लिए अलग सेल बनाकर उसमें अधिकारियों की तैनाती कर दी है।

परीक्षाएं हुईं न अतिथि विद्वानों का चयन

एजुकेशन रिपोर्टर|ग्वालियर जेयू की अध्ययनशालाओं व कॉलेजों में जुलाई से कागजों में कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। जबकि पीजी सेकंड सेमेस्टर की अब तक न परीक्षाएं हुईं न ही अतिथि विद्वानों का चयन।

सरकार ने मंजूर किया संतान पालन का अवकाश, विभाग इसे नकारने पर तुला

भास्कर संवाददाता| नरसिंहगढ़ सरकारी गजट और वित्त विभाग के आदेश में महिला कर्मचारियों को दिए जाने वाले संतान पालन अवकाश को शिक्षा विभाग रद्द करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि तकनीकी तौर पर ऐसा संभव नहीं है। ऐसे में अवकाश ले चुकी महिला अध्यापकों पर स्थानीय अधिकारी काम पर वापस लौटने का दबाव बना रहे हैं। कुछ डरकर काम पर लौट भी गई हैं।

वर्षों से एक ही जगह पदस्थ प्रोफेसरों का ट्रांसफर करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सागर | संभाग के शासकीय कॉलेजों में वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ शैक्षणिक स्टॉफ के तबादले को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डाॅ सीडी आठिया को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया कि शैक्षणिक पदों में प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है, जो रसूख व राजनेताओं के कारण एक ही स्थान पर वर्षों से जमे हुए हैं।

राहत... दो वर्षीय नियमित बीएड के लिए काउंसिलिंग का अतिरिक्त चरण शुरू

रतलाम | उच्च‍ शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन ने दो वर्षीय नियमित बी.एड. पाठयक्रम में प्रवेश के लिए अतिरिक्त काउंसलिंग चरण जारी किया है।

आज बैठक में निर्णय नहीं तो करेंगे आंदोलन

उज्जैन | आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया अध्यापकों को छठवां वेतनमान देने की घोषणा तो की लेकिन राज्य शासन ने विसंगति रहित गणना पत्रक जारी नहीं किए हैं।

शिक्षक बोले- एम शिक्षामित्र, ज्ञानार्जन न किया जाए लागू

रायसेन | जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी को शिक्षक अध्यापक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सोमवार को ज्ञापन देकर एम शिक्षा मित्र और ज्ञानार्जन योजना पर विरोध दर्ज कराते हुए इसे न लागू करने की मांग की गई। इस दौरान उन्होंने सात बिन्दुओं वाला ज्ञापन सौपा।

1 करोड़ से खंडवा में बनेगी प्रदेश की पहली ई लाइब्रेरी

खंडवा (ब्यूरो)। प्रदेश के चार विकासखंड हरसूद, खालवा, भैंसदेही व बैतूल में 20 किलोमीटर के सरकारी स्कूलों को मर्ज कर विद्यार्थियों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सोमवार को 'नईदुनिया' से विशेष चर्चा में दी।

EDUCATION: इसलिए MP में बदल जाएगा यूजी का 30 फीसदी कोर्स

भोपाल। प्रदेश के कॉलेजों में छात्रों की लगातार घटती संख्या पर सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। यही वजह है कि अगले सत्र से ग्रेजुएशन कोर्सेस में ऐसे सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा, जो स्टूडेन्ट्स के लिए रोजगार में सहायक होंगे।

10 हजार में इंजीनियरिंग पढ़ाने तैयार, फिर भी नहीं मिल रहे स्टूडेंट

जबलपुर। बदले ट्रेंड ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई का स्टैंडर्ड गिरा दिया है। ऑलीशान इमारत और इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के बावजूद छात्र इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि सीटें भरने के लिए सब्जी-भाजी की तरह फीस का मोलभाव हो रहा है।

अब सरकारी स्कूलों में होंगी छात्रों की जेब चैक

अब सरकारी स्कूलों के शिक्षक हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यार्थियों के बस्ते और जेबें चैक करेंगे। यह चैकिंग इसलिए होगी, ताकि विद्यार्थी अपने साथ कोई आपत्तिजनक चीजें साथ लेकर न आएं। यह कार्य हमारी शाला ऐसी हो योजना के तहत किया जाएगा। यह निर्णय राज्य शिक्षा केंद्र ने लिया है।

गैर हाजिर मिले 3 शिक्षक निलंबित

बदरवास ब्लॉक में डीपीसी शिरोमणि दुबे को इचौनिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुरा के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक गायत्री लोधी, प्राथमिक विद्यालय खैरोना में प्राण सिंह यादव सहायक अध्यापक व प्राइमरी स्कूल भिलारी में सहायक अध्यापक नूरजहां बेगम स्कूल से नदारद थे। तीनों को निलंबित कर दिया है।

बीएड-एमएड की काउंसलिंग का अंतिम चरण आज से

इंदौर। नगर प्रतिनिधि उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड और एमएड में 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली रहने के कारण सोमवार से काउंसलिंग का आखिरी चरण शुरू किया है। ऑनलाइन लिंक 5 अगस्त तक खुली रहेंगी।

प्राचार्यों व प्रधानाध्यापकों के पास 7 दिन, उसके बाद कार्रवाई

एक परिसर में लगने वाले प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के एकीकरण के आदेश जारी हो गए हैं। अब तक इसका पालन नहीं हुआ है। डीईओ ने इसके लिए सात दिन की मोहलत प्रधानाध्यापकों और प्राचार्यों को दी है। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पोर्टल नहीं खुला, स्कूल की मान्यता खतरें में

जिले के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत होने वाले 25 फीसदी गरीब बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है। वर्ष 2011-12 से अब तक आरटीई के तहत स्कूलों में निशुल्क पढ़ रहे विद्यार्थी की संख्या पोर्टल न खुलने के कारण दर्ज नहीं हो पाई है। जिससे न केवल जिले के बल्कि प्रदेश के 21 हजार स्कूलों की मान्यता खतरे में है।

UPTET news

Facebook