Advertisement

निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों की कलेक्टर लेंगे क्लास




राजगढ़. जिले के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने की सोच से कलेक्टर ने शिक्षा सुधार कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत जिले के स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। इस टीम ने 3 से 23 अगस्त के बीच किए 1470 का स्कूल निरीक्षण किया था। इसमें सात स्कूल पूरी तरह बंद मिले जबकि 95 शिक्षक स्कूलों से गायब पाए गए।
स्कूलों के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों को अब कलेक्टर की विशेष जांच से गुजरना पड़ेगा। इन शिक्षकों को रविवार को अपने विषय की पुस्तक लेकर डाइट कार्यालय पहुंचना पड़ेगा। जहां कलेक्टर इन शिक्षकों से अपने विषय की पुस्तकें पढ़ाते हुए विषय के संबंध में जानकारी लेंगे। इस दौरान शिक्षकों से गायब रहने के संबंध में जवाब भी देना होगा। इस कार्रवाई के दौरान अपने विषय में कमजोर या उचित जवाब नहीं देने पर शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश के बाद डीपीसी की ओर से सभी गायब शिक्षकों को सूचना कर अनिवार्य रूप से रविवार को जिला शिक्षा केन्द्र पहुंचने की सूचना दे दी गई है। सूचना के बावजूद डाइट नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए है।

स्कूलों की दशा सुधारने की सोच से शुरू किए गए, इस कार्यक्रम में निरीक्षण के लिए गठित टीम को कलेक्टर से मिले मैसेज के बाद निर्धारित स्कूलों का औचक निरीक्षण करना है। ऐसे में सूचना के बावजूद संबंधित स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने या आदेश अनुसार र्कावाई नहीं करने वाले निरीक्षणकर्ताओं से भी जवाब मांगा गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा गठित इस टीम में डीपीसी, एपीसी, बीआरसी, जनशिक्षक सहित शिक्षा विभाग और कुछ अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook