Advertisement

इंजीनियरिंग की परीक्षा में 80 फीसदी शिक्षक ही हो गए फेल

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा आयोजित टीचर एलेजेविलटी टेस्ट (टीएटी) की परीक्षा में 80 फीसदी शिक्षक फेल हो गए हैं। आरजीपीवी ने यह परीक्षा इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, एमसीए सहित अन्य कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी। विवि ने 6 मार्च को ऑनलाइन टीएटी आयोजित किया था, जिसका परिणाम बुधवार को जारी हुआ।

मूल्यांकन में लापरवाही की तो होगी कार्रवाई

राजगढ़ |मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जिले में भेजी गईं कक्षा 10वीं व 12वीं की कॉपियों की जांच बेहद कम है। मूल्यांकन में लगाए शिक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। शिक्षकों की कमी से रोजाना बहुत कम कॉपियां ही जंच पा रही हैं। जबकि परीक्षाएं खत्म होने से मूल्यांकनकर्ता शिक्षक फ्री हो चुके हैं। डीईओ आरके मिश्रा ने बताया कि अब लापरवाही बरत रहे शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। 

सहायक प्राध्यापक परीक्षा में भाग ले सकेंगे ओवर-ऐज अतिथि शिक्षक

इंदौर। पीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा में ओवर-ऐज हो चुके अतिथि शिक्षक भी भाग ले सकेंगे। हाई कोर्ट ने ऐसे उम्मीदवारों को अंतरिम राहत प्रदान की है। बीते दिनों पीएससी ने प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की घोषणा की थी।

UPTET news

Facebook