धार। ‘शिवराज सरकार ने तनख्वाह नहीं बढ़ाई, मेरी मर्जी से पायजन खाया है।’ यहां एक शिक्षक ने सुसाइड नोट में यह इबारत लिखकर मौत को गले लगा लिया। मामला धार जिले के ब् ा द न् ा ा व र विकासखंड के भैंसोला संकुल के अंतर्गत ग्राम तीखी के प्राथमिक विद्यालय का है। यहां सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक चन्दूलाल औसारी (45) निवासी ग्राम गुन्दीखेड़ा जाट ने स्कूल में ही जहर खा लिया। मृतक के पुत्र अमृतलाल ने बताया कि उसके पिता सुबह स्कूल गए थे।