Advertisement

फरवरी में मिला बजट, लेकिन अनुदानित शिक्षकों को नहीं मिला छटवां वेतनमान

स्कूल शिक्षा विभाग सभी जिलों को जारी कर चुके हैं बजट, नहीं मिला लाभ 
भास्कर संवाददाता | मुरैना  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अनुदान प्राप्त स्कूलों के 731 शिक्षकों को छटवां वेतनमान नहीं मिला है। यह स्थिति तब है जब स्कूल शिक्षा विभाग 28 फरबरी को इसके लिए सभी जिलों को बजट भी जारी कर चुका है। छटवां वेतनमान नहीं मिलने से अनुदानित शिक्षकों की वित्तीय स्थिति कमजोर है। 

आखिर शिक्षक प्रदीप जैन निलंबित

दमोह। नोहटा संकुल के अंतर्गत आने वाले हिनौती खेतसिंह प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक प्रदीप जैन को आखिरकार जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। यह कार्रवाई डीपीसी द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है, जिसमें उसे कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासन की योजनाओं का लाभ लेने का दोषी माना गया है। गौरतलब हो कि शिक्षक प्रदीप जैन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी बीएड की अंकूसची की जानकारी ई-सेवा पुस्तिका में दर्ज कराई और उसके आधार पर अध्यापक संवर्ग में शामिल कर होकर वेतनवृद्घियों का लाभ लिया।

UPTET news

Facebook