Recent

Recent News

फरवरी में मिला बजट, लेकिन अनुदानित शिक्षकों को नहीं मिला छटवां वेतनमान

स्कूल शिक्षा विभाग सभी जिलों को जारी कर चुके हैं बजट, नहीं मिला लाभ 
भास्कर संवाददाता | मुरैना  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी अनुदान प्राप्त स्कूलों के 731 शिक्षकों को छटवां वेतनमान नहीं मिला है। यह स्थिति तब है जब स्कूल शिक्षा विभाग 28 फरबरी को इसके लिए सभी जिलों को बजट भी जारी कर चुका है। छटवां वेतनमान नहीं मिलने से अनुदानित शिक्षकों की वित्तीय स्थिति कमजोर है। 
एक जनवरी 2006 से जिले के 303 अनुदान प्राप्त स्कूलों के 731 शिक्षकों को छटवां वेतनमान मिलना था। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 28 फरबरी को बजट भी जारी कर दिया। बजट जारी होने के छह माह बाद भी अनुदानित शिक्षकों को सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तरह छटवां वेतनमान नहीं मिला है। इस हाल में बीते छह महीनों से अनुदानित शिक्षकों के घरों में फांकाकसी का दौर चल रहा है। 

वेतन निर्धारण सत्यापन के लिए कोष व लेखा ग्वालियर भेजा जा रहा है 

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. आरएन नीखरा का कहना है कि अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को छटवां वेतनमान दिए जाने के लिए उनकी सेवा पुस्तिकाओं को वेतन निर्धारण सत्यापन के लिए कोष व लेखा कार्यालय ग्वालियर भेजा जा रहा है। उसके बाद वेतन जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। 

स्कूल संख्या शिक्षक संख्या 

अनुदानित हायरसेकंडरी स्कूल 14,171 

अनुदानित हाई स्कूल 01,009 

अनुदानित मिडिल स्कूल 20,078 

अनुदानित प्राइमरी स्कूल 266,466 

अनुदानित संगीत विद्यालय 01,005 

अनुदानित संस्कृत विद्यालय 01,002 

ऐसे मिलेगा बकाया एरियर का पैसा 

अनुदान प्राप्त शिक्षकों को एक जनवरी 2006 से छटवां वेतनमान दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग वेतन निर्धारण सत्यापन के बाद चालू माह का वेतन जारी करेगा। 

 जनवरी 2006 से अक्टूबर 2015 तक के बकाया एरियर का भुगतान आगामी पांच साल में पांच समान किश्तों में किया जाएगा। 

 इससे पहले पांचवे वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान भी हर साल 20 प्रतिशत राशि देने के साथ होगा। 

नहीं कराया वेतन निर्धारण 
अनुदानित शिक्षकों को छटवां वेतनमान देने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को 700 से ज्यादा शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं में नए वेतनमान का निर्धारण कोष व लेखा से कराना है। यह काम डीईओ कार्यालय की अनुदान शाखा के कर्मचारी बीते छह महीने में पूरा नहीं करा पाए हैं। जब तक कोष व लेखा से पे-फिक्शेसन नहीं होगा तब तक कोषालय से छटवें वेतनमान का पैसा रिलीज नहीं होगा। 

 जिला शिक्षा कार्यालय का कहना है कि अभी 300 सेवा पुस्तिकाओं को वेतन सत्यापन के लिए ग्वालियर भेजने की तैयारी की जा रही है। यह काम होने के बाद पे बिल बनाकर कोषालय में लगाए जाएंगे। इस हाल में नहीं लगता कि अनुदानित शिक्षकों को दीवाली से पहले छटवें वेतनमान का पैसा मिल पाएगा। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();