भोपाल: एमपी (madhya pradesh teacher transfer policy) में शिक्षक मनचाही पोस्टिंग के इंतजार में बैठे हैं। सरकार ने मनचाही पोस्टिंग की पूरी प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब शिक्षक नई पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने समय सारणी निर्धारित कर दी है। स्कूल के शिक्षक ट्रांसफर के लिए 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन जगहों पर जगह रहने के बाद शिक्षकों की तैनाती होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
- अतिथि शिक्षक भर्ती- पुरानों को यथावत, अनुभवी को प्राथमिकता की मांग- MP karmchari news
- अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल में गड़बड़ है, eKYC करते ही डाटा बदल रहा है- MP karmchari news
- मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक- पद समाप्त लेकिन अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान- MP karmchari news
- एमपी: चुनाव में ड्यूटी करने नहीं जाएंगे सीएम राइज स्कूलों के शिक्षक
- CM RISE शिक्षक विवाद- पढ़िए हाईकोर्ट में DPI का जवाब और हाई कोर्ट की कार्यवाही- MP karmchari news
- मध्यप्रदेश : शिक्षकों की दूसरी पदस्थापना सूची जारी
- मध्यप्रदेश : शिक्षक- कर्मचारियों समेत 11 निलंबित
- अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन एवं eKYC की लास्ट डेट बढ़ाई
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी निर्धारित की है। दरअसल, पहले शिक्षक आवेदन के जरिए ट्रांसफर के लिए गुहार लगाते थे। इसकी वजह से मंत्रियों और अफसरों के घरों पर भीड़ उमड़ती थी। इसके बाद सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है।
विभाग की तरफ से 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे। भारमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही 05 नवंबर 2022 तक की जाएगी।
सरकारी आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों ने मनचाही पोस्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है। ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के कारण सिफारिश की गुंजाइश न के बराबर है।