MP News : भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी
निर्धारित की है। समय सारणी के अनुसार 30 सितंबर तक शिक्षा पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पोर्टल पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर तक होंगे। शिक्षकों के कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही पांच नवंबर तक की जाएगी। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा पोर्टल पर रिक्तियों के संबंध में 27 सितंबर तक अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शिक्षक स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।- 33 शालाएं शिक्षक विहीन, 57 सिर्फ एक भरोसे
- खुनी सेल्फी : मध्यप्रदेश में सेल्फी लेने के चक्कर में शिक्षक समेत दो छात्र डूबे, एक की लाश बरामद
- CM RISE SCHOOL: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, पदस्थापना पर हाईकोर्ट की रोक, आयुक्त को दिए ये आदेश
- मध्यप्रदेश : शिक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड
- मध्यप्रदेश की राजधानी #भोपाल में शिक्षक वर्ग के लिए चयनित ओबीसी अभ्यार्थियों ने लोक शिक्षण संचनालय के सामने आमरण ... - Latest Tweet by IANS Hindi
- Bhopal में ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों का आमरण अनशन
- ओबीसी चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर बैठे आमरण अनशन पर, मांगें पूरी न होने पर दी ये चेतावनी
पोर्टल पर मृत व सेवानिवृत्त शिक्षकों की जानकारी अपडेट करें
लोक शिक्षण संचालनालय(डीपीआइ) ने सोमवार को आदेश जारी कर शिक्षा पोर्टल पर स्कूलवार शिक्षकों की पदस्थापना की स्थिति और रिक्तियों को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। डीपीआइ आयुक्त अभय वर्मा ने यह निर्देश दिए हैं कि शैक्षिणक व गैर शैक्षिणक संवर्ग की जानकारी अपडेट करें। साथ ही सभी की व्यक्तिगत व पदस्थापना संबंधी जानकारी शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की जाए, स्कूलवार पदस्थापना की जानकारी का अवलोकन किया जाए, यदि किसी स्कूल में सेवानिवृत्त, मृत या त्यागपत्र दिए गए शिक्षक दर्ज हो ताे तत्काल पोर्टल पर स्टाप पेमेंट परमानेंट आप्शन से मार्क किया जाए। सभी कार्यालय में पदस्थ गैर शैक्षणिक अमले की जानकारी भी दी जाए। सभी शिक्षक व स्टाफ के स्थानांतरण व प्रमोशल आदि की कार्यवाही आनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
अतिशेष शिक्षकों का समायोजन पहले किया जाए
शिक्षक संगठनों का कहना है कि अतिशेष शिक्षकों का समायोजन पहले किया जाना चाहिए। वहीं राजधानी भोपाल के सीएम राइज स्कूलों में पहले से पदस्थ 250 शिक्षक जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। उन्हें अन्य स्कूलों में पदस्थ किया जाना है। सभी संबंधित शिक्षकों से चवाइस फिलिंग कराने के बाद भी शिक्षा विभाग उनकी पदस्थापना नहीं कर पा रहा है। उनकी पहले पदस्थापना की जाए।