Advertisement

नहीं मिला वेतन तो अतिथि शिक्षक करेंगे बीईओ का घेराव

सीहोर (मध्यप्रदेश):- जुलाई माह से अभी तक अतिथि शिक्षकों का वेतन नही मिलने से नाराज अतिथि शिक्षकों का सोमवार तक वेतन नही आने पर मंगलवार 28 नवम्बर को खुद ही विकाशखंड शिक्षाअधिकारी का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

संकुल प्राचार्य की मनमानी से अतिथि शिक्षकों का वेतन लंबित

स्लीमनाबाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेवरी में नियुक्त किया गए अतिथि शिक्षकों को वेतन न मिलने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों की ऑफलाइन नियुक्ति की गई थी। नियुक्ति होन के बाद आज दिनांक तक अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिल पा रहा है।

सरकारों की प्राथमिकता में शिक्षा है कहाँ?

क्या हमारे समाज में शिक्षकों का दायित्व जानवरों की गिनती करना, मेले में ड्यूटी करना, प्याज की सरकार की तरफ से खरीदी करना और तो और शौचालय के लिए गड्ढे खुदवाने का कार्य ही बचा है।

UPTET news

Facebook