Recent

Recent News

अतिथि शिक्षकों ने भरी हुंकार भोपाल में करेंगे प्रदर्शन

अतिथि शिक्षक संघ व संघर्ष समिति के तत्वावधान में होगा आंदोलन
जबलपुर। अतिथि शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर हुंकार भरी है। अतिथि शिक्षक संघ व संघर्ष समिति के तत्वावधान में भोपाल में जंगी विरोध प्रदर्शन करने पर सिविक सेंटर में आयोजित सम्मेलन में चर्चा हुई। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बताया कि 5 सितंबर को भोपाल में आंदोलन की रणनीति सिविक सेंटर में शनिवार को आयोजित सम्मेलन में बनाई गई। 5 सितंबर को प्रदेश भर करीब 1 लाख अतिथि राजधानी में जुटेंगे और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम कविता बाटला को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान देवेन्द्र प्रताप सिंह, हरिनाथ मिश्रा, विपिन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। 
पोर्टल पर डाली गई अधूरी स्थानांतरण सूची
 स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा पोर्टल में स्थानांतरण सूची अधूरी डालने से शिक्षा विभाग के कर्मचारी भ्रमित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष योगेन्द्र दुबे ने आरोप लगाया है कि  जिला शिक्षा अधिकारी ने आयुक्त एवं कलेक्टर के आदेश को दरकिनार कर केवल आॅनलाइन स्थानांतरण सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की गई, आॅफ लाइन स्थानांतरण की सूची जारी नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। संघ के अर्वेन्द्र दुबे, अवधेश तिवारी,  ओपी मरवाह आदि ने डीईओ से स्थानांतरण सूची की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
 
स्थानांतरण से अध्यापक होंगे अतिशेष

शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत सप्ताह शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण हुए जिसमें कई स्थानांतरण रिक्त पद न होते हुए भी कर दिए गए साथ ही पूर्व से जिसे विषय का अध्यापक विद्यालय में पदस्थ था उसी विषय के शिक्षक का तबादला कर दिया गया। जिसका खमियाजा अध्यापकों को भुगतना पड़ रहा है। संघ के राकेश उपाध्याय, सालिगराम पटेल सहित अन्य ने स्थानांतरण प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग रखी है। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();