Advertisement

ऑफलाइन नियुक्तियां रद्द, अब अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन होगी तैनाती

संविदा शिक्षकों की तरह अब अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां भी ऑनलाइन होंगी। राज्य शासन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए है। जिसके तहत 15 अगस्त तक अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे और फिर अपने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए उन्हें हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूलों में जाना होगा इसके बाद विषयवार स्कूल अलॉटमेंट की लिस्ट जारी होगी।
खास बात यह है कि इस प्रक्रिया से अफसरों की उस प्रक्रिया को विराम लगेगा जिसमें वह भाई भतीजावाद के तहत अपनों को नियुक्तियां दे देते थे और योग्य आवेदक मुंह ताकते रह जाते थे।

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब तक ऑफलाइन होती थी और अपनी अपनी सेटिंग से आवेदक अतिथि शिक्षकों के पद पर नियुक्तियां पा जाते थे और पूरे साल भर सेवाएं देने के बाद अगले वर्ष फिर से अतिथि शिक्षक बनकर सेवाएं देने तैयार हो जाते थे। इन नियुक्तियों में भाई भतीजावाद भी जमकर होता था। जिस पर लगाम कसते हुए अब शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां भी ऑनलाइन करने की तैयारी की है। जिसके तहत जिले के तकरीबन 1400 आवेदकों को अतिथि शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया से दलाली प्रथा से मुक्ति मिलेगी।

प्राइमरी व मिडिल स्कूल के 1300 और हायर सेकंडरी व हाईस्कूल के 300 पद

प्राइमरी स्कूलों और मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त है इसलिए इन रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विभाग हर साल अतिथि शिक्षकों को काम पर रखता है जो इन स्कूलों पर बच्चों को पढ़ाने के लिए आते है डीपीसी ने बताया कि तकरीबन 1300 अतिथि शिक्षक प्राइमरी और मिडिल के लिए तथा हाई स्कूल ओर हायर सेकेंड्री स्कूल के लिए तकरीबन 300 अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां होंगी।

नहीं दे सकेंगे परिचितों को लाभ योग्यता को देना होगी तरजीह

ऑनलाइन इस प्रक्रिया के बाद अब प्राचार्य और प्रधानाध्यापक अपनों को उपकृत नहीं कर सकेंगे। अब से चार माह पहले पोहरी विकासखंड से जनसुनवाई में शिकायत आई थी कि अपने भतीजे और निकटतम रिश्तेदार को स्कूल में नियुक्त कर पढ़ाने रख लिया। इस तरह की प्रक्रिया को अब अधिकारी नहीं कर सकेंगे।क्योंकि यह ऑनलाइन निर्धारित होगा कि कौन कहां पर पढ़ाएगा।

ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

यह सही है अतिथि शिक्षकों की प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन होगी,इसके आदेश जारी हो गए है और समय सारणी भी आ गई है। जिन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है वह भी इसमें आवेदन कर अपना पंजीयन कराएंगे। शिरोमणि दुबे,डीपीसी शिवपुरी

15 अगस्त तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

अतिथि शिक्षक बनना चाहते है तो अब आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र से जो पत्र जारी हुआ है उसमें 15 अगस्त तक फार्म जमा करने के निर्देश जारी हुए है इसके साथ ही जिन अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां पूर्व में ऑफलाइन हो चुकी है उन्हें भी अब स्कूल में अतिथि शिक्षक बने रहने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में होगा दस्तावेज का वेरीफिकेशन

15 अगस्त तक जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करेंगे उनके लिए अपने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में जाना होगा। डीपीसी शिरोमणि दुबे की मानें तो 20 से 25 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की तारीख मिली है जिसके तहत आवेदकों को हर हाल में अपने डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराना होगा। यदि इस प्रक्रिया से आवेदक चूक गए तो फिर वह उन्हें अतिथि शिक्षक बनने का मौका नहीं मिलेगा।

विषयवार अलॉटमेंट 30 अगस्त से

डीपीसी ने बताया कि विषयवार अलॉटमेंट के लिए भोपाल स्तर से जो तारीख निर्धारित है वह 30 अगस्त है। इसके बाद अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां एक वर्ष के लिए हो सकेगी। चूंकि अभी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया अटकी पड़ी है इस वजह से इस प्रक्रिया में देरी हुई है वरना 1 जुलाई के पहले इन अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook