Advertisement

स्कूल खुलने के दो माह बाद अतिथि शिक्षकों को रखने की प्रक्रिया शुरू

सरकारी स्कूल खुलने के दो महीने बाद स्कूल शिक्षा विभाग को शिक्षकों के खाली पद भरने की याद आई है। शासकीय स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। अतिथि शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त नीरज दुबे की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जिसके अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए अतिथि शिक्षकों हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त तक होंगे। इसके बाद 20 से 25 अगस्त तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा। किसी भी हाई स्कूल या हायर सेकंडरी स्कूल में अभ्यर्थी दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकेंगे। सत्यापन के बाद शिक्षक पात्र सूची में शामिल होंगे। इसी सूची में उपलब्ध अभ्यर्थियों की विषयवार व स्कूल के स्तरवार (प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल) वरीयता के आधार पर सूची जनरेट की जाएगी। स्कूलवार एवं विषयवार अलॉटमेंट 30 अगस्त को किया जाएगा। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook