Advertisement

प्राचार्यों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षक संघ 18 को देगा ज्ञापन

मुरैना| संकुल प्राचार्यों के बकाया दो माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ 18 अगस्त को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा है कि जाति प्रमाण-पत्र बनाने का काम 95 फीसदी पूरा हो चुका है। उसके बाद भी संकुल प्राचार्यों का वेतन जारी नहीं किया जा रहा है। प्रशासन की यह कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। वेतन जारी नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

तीन दि‍वसीय ए.बी.एल. शि‍क्षक प्रशि‍क्षण उमरि‍या

तीन दि‍वसीय ए.बी.एल. शि‍क्षक प्रशि‍क्षण उमरि‍या
इस विषय के अंतर्गत संदर्हित पत्र के अनुसार ए.बी.एल. शालाओं के शिक्षको का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डाइट स्तर पर आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा निर्धारित तिथियों पर आयोजित किया जाना है. प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए शिक्षको को निर्धारित तिथि से मुक्त करे ताकि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके.
शाला संचालन की व्यवस्था की जाये ताकि शालाओं का अध्ययन-अध्यापन कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षको की व्यवस्था करे.
Click Here For Circular

UPTET news

Facebook