Advertisement

7वें वेतन को लेकर सामूहिक अवकाश पर रहे कॉलेज टीचर

भोपाल। 7वें यूजीसी वेतनमान को लेकर अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन और महाविद्यालयीन शिक्षक संगठन के आह्वान पर बुधवार को मध्य प्रदेश के 7000 कॉलेज टीचर, पुस्तकालय अध्यक्ष और खेल अधिकारी सामूहिक अवकाश पर रहे।

सड़क पर उतरे कर्मचारियों ने मांगा सातवां वेतनमान, रैली निकालकर किया प्रदर्शन

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों की लंबित 35 सूत्रीय मांगो का निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा। इसके पहले कर्मचारियों ने रैली निकाली। 

अतिथि शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला वेतन, छुट्टी लेकर काट रहे हैं सोयाबीन

भास्कर संवाददाता| नरसिंहगढ़ जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में पिछले 3 महीनों से अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है। इससे कई अतिथि शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई अतिथि शिक्षक तो अपने परिवार का गुजारा चलाने के लिए खेतों में सोयाबीन काटने की मजदूरी भी कर रहे हैं।

डीईओ के मौखिक आदेश पर संकुल प्राचार्य उर्दू पढ़ाने नहीं रख रहे अतिथि

राथमिक शालाआें में पदस्थ कई उर्दू शिक्षकों के प्रमोशन के बाद शाला ने उर्दू के शिक्षकों की कमी आ गई है। कुछ स्कूलों ने उर्दू पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षक रखने के प्रस्ताव भी संकुल भेजे लेकिन संकुल प्राचार्य ने यह कहकर मना कर दिया की डीईओ का मौखिक आदेश है कि प्राथमिक स्कूलों में उर्दू नहीं पढ़ाई जाना है।

UPTET news

Facebook