Advertisement

छात्रा को घर बुलाकर रेप करने वाला प्राचार्य गिरफ्तार, शिक्षक अब भी फरार

खरगोन पुलिस ने 10वीं की छात्रा से रेप के आरोप में सरकारी स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार किया है. इसी स्कूल के शिक्षक पर भी छात्रा के साथ रेप का केस दर्ज है. पुलिस अभी तक शिक्षक को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है.

फर्स्ट राउंड में चेक हुई डेढ़ लाख कापियां, दूसरा राउंड कल से

जबलपुर। 30 अप्रैल तक हर हाल में बोर्ड परीक्षाओं की कापियां चेक करने के माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिले टारगेट को पूरा करने शिक्षा विभाग ने कापियां चेक करने 485 शिक्षकों (मूल्यांकनकर्ता) की एक और लिस्ट जारी कर दी है। 20 मार्च से 4 अपै्रल तक चलने वाले फर्स्ट राउंड में 2 अपै्रल तक मूल्यांकन केन्द्र बनाएं गए एमएलबी स्कूल में 1 लाख 17 हजार कापियां जांची जा चुकी हैं। जबकि 4 मार्च तक डेढ़ लाख से ज्यादा कापियां जांचने का दावा किया जा रहा है।

निजी स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट चेक हो तब सामने आएगी असलियत

जबलपुर। प्रशासन यदि ठान ले तो अभिभावकों को निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस और जीके, मोरल जैसी फिजूल की कॉपी-किताब खरीदने से निजात मिल सकती है। फीस को लेकर आंदोलन कर रहे संगठनों का कहना है कि ये तभी संभव है जब प्रशासन 2009-10 की तर्ज पर स्कूलों की ऑडिट रिपोर्ट सख्ती से चेक कराए और मान्यता के मापदंड पूरे न करने पर मान्यता समाप्त करने की

217 स्कूलों पर ताले लगने की आशंका 450 शिक्षक हो सकते हैं इधर से उधर

मंदसौर। जिले में अब 217 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों पर ताले लगने की आशंका बढ़ गई है। ये सभी स्कूल शासन के मापदंडों को ही पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इन सभी स्कूलों में छात्र संख्या 20 से ऊपर नहीं पहुंच पा रही है, जबकि सभी स्कूलों में 2-3 तक शिक्षक भी पदस्थ हैं। शासन ने इन सभी स्कूलों की जानकारी मांगी है। अगर ऐसा होता है इन स्कूलों में पदस्थ लगभग 450 शिक्षकों को भी दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा।

'भगवान राम और कृष्ण को मानते हैं तो पास कर देना'

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा भगवान भरोसे पास होने की उम्मीद लगाकर बैठे कुछ छात्रों ने परीक्षा के दौरान कॉपियों में प्रश्नों का उत्तर लिखने की बजाय हरे रामा-हरे कृष्णा लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने मूल्यांकन कर्ताओं से मिन्नत की है कि यदि वे भगवान राम और कृष्ण को मानते हैं तो उन्हें जरूर पास कर दें।

मई के पहले सप्ताह में आ सकता है बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट

पहले चरण की कॉपियां जांचने में इंदौर पिछड़ा, 30 मार्च तक जंचना थी 1.02 लाख, जंची 70 हजार , दूसरे चरण की 1.70 लाख कॉपियां भी पहुंचीं
इंदौर। दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद बोर्ड ने सभी मूल्यांकन केंद्रों को कॉपी जांचने में तेजी लाने को कहा है, ताकि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सके।

शहर का दायरा 30 किमी, 110 के हिसाब से किराया तय करना चाहते हैं स्कूल संचालक

भोपाल (नप्र)। शहर भले ही 30 किलोमीटर के दायरे में बसा हो, लेकिन स्कूल संचालक और बस ऑपरेटर्स अधिकतम 110 किमी की दूरी के मुताबिक किराया तय करना चाहते हैं। उनका दावा है कि स्कूल की एक बस बच्चों को लाने-ले-जाने के लिए 110 किमी तक का सफर तय करती है। किराया निर्धारण को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में यह दावे किए गए।

शिक्षक शपथ पत्र दें कि हम कोचिंग नहीं पढ़ाते हैं

डबरा। शहर के शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कूल के अलावा अन्य शासकीय स्कूलों के शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने की बजाए कोचिंग में ज्यादा समय दे रहे हैं। इस संबंध में पिछले दिनों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम शर्मा ने एसडीएम अमनवीर सिंह बैस से शिकायत की।

बाजार के प्रश्नपत्रों से हो रही शासकीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं

गांधीग्राम। एक तरफ शासकीय शालाओं का स्तर सुधारने और यहां प्रवेश दिलाने शिक्षक और अध्यापक संघ द्वारा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को शासकीय स्कूलों में प्रवेश दिलाएं। दूसरी तरफ जिम्मेदार महकमा परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कामों में हद दर्जे की लापरवाही बरत रहा है।

अंग्रेजी, संस्कृत के नहीं मिल रहे शिक्षक

जबलपुर। बोर्ड व लोकल परीक्षाएं खत्म होने के बाद भी दूसरे जिलों से भेजी गईं 10वीं-12वीं की कापियां जांचने का काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। अंग्रेजी, संस्कृत सहित कुछ अन्य विषय की कापियां जांचने जहां पूरे शिक्षक पहुंच नहीं रहे हैं, वहीं सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के जो शिक्षक कापियां जांचने पहुंच रहे हैं वे भी मानदेय बढ़ाने और गर्मी में मठा व अन्य सहूलियतें दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने और मूल्यांकन कार्य ठप करने की रणनीति बना रहे हैं।

UPTET news

Facebook