जबलपुर। बोर्ड व लोकल परीक्षाएं खत्म होने के बाद भी दूसरे जिलों से भेजी गईं 10वीं-12वीं की कापियां जांचने का काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। अंग्रेजी, संस्कृत सहित कुछ अन्य विषय की कापियां जांचने जहां पूरे शिक्षक पहुंच नहीं रहे हैं, वहीं सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के जो शिक्षक कापियां जांचने पहुंच रहे हैं वे भी मानदेय बढ़ाने और गर्मी में मठा व अन्य सहूलियतें दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने और मूल्यांकन कार्य ठप करने की रणनीति बना रहे हैं।
मंडल के नाम आज देंगे ज्ञापन
प्रांतीय शालेय व्याख्याता एवं प्राचार्य संघ और अशासकीय विद्यालय मूल्यांकन संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। संघ के जिला अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मूल्यांकनकर्ताओं को 10वीं की कापी जांचने के एवज में 11 रुपए और 12वीं की कापियां जांचने के लिए 12 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। गर्मी में शिक्षकों को मठा देने का प्रावधान था वे भी बंद कर दिया गया है। मानदेय 15 से 20 रुपए किए जाने की मांग की है। कुछ अन्य मांगों को लेकर सभी मूल्यांकनकर्ता बुधवार को एक घंटे कार्य बंद कर सुबह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव के नाम मंडल के संभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
-------
ड्यूटी कटवाने में जुटे
मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए एमएलबी स्कूल में अंग्रेजी, संस्कृत, कामर्स विषय के शिक्षक ड्यूटी आदेश जारी होने के बाद भी कापियां जांचने पहुंच नहीं रहे। इसमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कापियां जांचने के लिए स्कूल प्राचार्यों ने रिलीव तो कर दिया लेकिन वे मूल्यांकन कार्य से ड्यूटी कटवाने डीईओ कार्यालय के अधिकारियों की एप्रोच लगवा रहे हैं।
ये हैं हाल
- संस्कृत की कापियां जांचने 60 शिक्षक चाहिए, 40 ही आ रहे।
- अंग्रेजी की कापियों के लिए 47 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई 14 ही पहुंचे
-------
4.5 में 1.57 लाख कापियां ही जंची
- फर्स्ट राउंड में 3 लाख कापियां आईं। दूसरे रांउड में 1.5 लाख कापियां और पहुंची।
- अभी फर्स्ट और सेकेण्ड राउंट की 4.5 लाख में से 1.57 लाख कापियां ही जंच पाईं।
---------
अंग्रेजी, संस्कृत विषय की कापियां जांचने मूल्यांकनकर्ता कम पड़ रहे हैं। जो नहीं आ रहे उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
प्रभा मिश्रा, प्रभारी, मूल्यांकन केन्द्र एमएलबी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC