Advertisement

सीहोर में ई-अटेंडेंस की सख्ती के चलते 1724 शिक्षकों की दिसंबर सैलरी रोकी

सीहोर (मध्यप्रदेश) — जिले में ई-अटेंडेंस को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सीहोर जिला शिक्षा अधिकारी ने ई-अटेंडेंस नियमों का पालन नहीं करने वाले 1724 शिक्षकों और कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

ई-अटेंडेंस अनिवार्य

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षक नियमित रूप से ई-अटेंडेंस दर्ज नहीं कर रहे थे।

वेतन रोकने की बड़ी वजह

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार:

  • बार-बार निर्देश देने के बाद भी कई शिक्षक ई-अटेंडेंस नहीं भर रहे थे

  • लापरवाही के कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही थी

  • अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त निर्णय लेना जरूरी हो गया

इसी के चलते नियमों का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

शिक्षा विभाग का स्पष्ट संदेश

शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि ई-अटेंडेंस में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षकों को प्रतिदिन समय पर डिजिटल उपस्थिति दर्ज करनी होगी, अन्यथा आगे और कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

शिक्षकों में नाराजगी

वेतन रोके जाने की कार्रवाई के बाद कई शिक्षक संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि यह कदम अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जरूरी है।

आगे की चेतावनी

जिला शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जिन शिक्षकों ने अब तक ई-अटेंडेंस पूरा नहीं किया है, वे तत्काल इसका पालन करें। नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और वेतन कटौती भी की जा सकती है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook