Recent

Recent News

MP TET 2024 परीक्षा के लिए MPESB ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

 नवभारत डेस्क: अगर आप MP TET 2024 की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट आ गया है। हाल ही में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB)एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) की तारीखें और जरूरी जानकारी सामने आ गई है। इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए जल्द-से-जल्द आवेदन करें।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MPESB की ये परीक्षा प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।

परीक्षा का शेड्यूल

MP TET 2024 परीक्षा की तारीखें आ चुकी है। ये परीक्षा मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। यह यह परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच केंद्र में रिपोर्ट करना होगा।

इसके अलावा दूसरी पाली में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों को 12.30 बजे से 1.30 बजे के बीच केंद्र में रिपोर्ट करना आवश्यक है। ये परीक्षा कुल 2 घंटे और 30 मिनट चलेगी। पहली पाली के उम्मीदवारों का समय 9 बजे से 11.30 बजे का रहेगा और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

परीक्षा के लिए पात्रता

इस परीक्षा के तहत कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और उसके साथ प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) या फिर शिक्षा स्नातक (B.Ed) की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा की बात करें तो सरकारी नियमों के हिसाब से कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है।

इस बात का ध्यान रहें, कि उम्मीदवार मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए साथ ही उसके पास राज्य का वैध निवास सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आवेदन के लिए देना होगा शुल्क

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा। अगर उम्मीदवार एससी/एसटी/ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)या फिर दिव्यांग हो तो इन उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();