Recent

Recent News

MP Bandookbaaz Teacher: बंदूकबाज शिक्षक मुकेश दुबे की दहशत, 21 साल से नहीं पहुंचा स्कूल, नहीं हुई कोई कार्रवाई

 मध्यप्रदेश में शिक्षा के हालात का एक नमूना जबलपुर जिले में देखने मिला. जहां जिले के पास स्थित भीटा गांव में मौजूद माध्यमिक स्कूल में एक शिक्षक 21 सालों से नहीं पहुंचा है, लेकिन आज तक उसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह शिक्षक खुद को बीजेपी विधायक का छोटा भाई बताता है.

जबलपुर। अजब एमपी में गजब शिक्षक हैं, जबलपुर के भीटा माध्यमिक स्कूल में तैनात एक शिक्षक मुकेश दुबे बीते 21 सालों से नहीं स्कूल नहीं पहुंचा. वह केवल 15 अगस्त 26 जनवरी को झंडा फहराने आता है. जबकि सैलरी और सम्मान उसको उतना ही मिलता है. बता दें मुकेश दुबे 2 दिन पहले शराब पीकर जबलपुर के धनवंतरी नगर इलाके में हवाई फायर करने की वजह से चर्चा में भी आया था. स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को बुलाया तो मुकेश दुबे ने खुद को बीजेपी का विधायक और अजय विश्नोई का छोटा भाई बताया था. बीजेपी के नेताओं से संबंध की वजह से नौकरी, सरपंची और ठेकेदारी वह एक साथ करता है. मुकेश दुबे का दहशत इतनी है, आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बेहाल हैं स्कूल के हाल: भीटा गांव जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है. जबलपुर-दमोह रोड पर सड़क से लगभग 4 किलोमीटर भीतर प्रधानमंत्री रोड पर यह गांव है. गांव की आबादी लगभग 200 है. भीटा गांव में 2002 में एक स्कूल शुरू किया गया था. स्कूल में आसपास के कुछ दूसरे छोटे गांव के बच्चे पढ़ने आते थे. 22 साल बीत जाने पर स्कूल में अब 3 कमरे हैं. जिनमें से 2 कमरों में एक में माध्यमिक और एक में प्राथमिक शाला लगती है. स्कूल में कुल मिलाकर 17 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए 2 स्थाई शिक्षक हैं और 2 अतिथि शिक्षक हैं. स्कूल में मात्र 2 कमरे हैं. तीसरा कमरा स्टोर रूम बना हुआ है, क्योंकि 17 छात्रों में से हमें मौके पर मात्र 7 छात्र-छात्राएं ही मिले और एक महिला स्थाई शिक्षक और एक महिला संविदा शिक्षक सातवीं कक्षा के बच्चों को दूसरी क्लास की कविता पढ़ाते हुए नजर आई. स्कूल के बाहर मैदान में भैंस बंधी हुई थी.

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();