Advertisement

महिला शिक्षक संघ ने सांसद डॉ. विनोद बिंद को सौंपा ज्ञापन, टीईटी अनिवार्यता खत्म करने की मांग

 मिर्जापुर।

महिला शिक्षक संघ की एक प्रतिनिधिमंडल टीम ने सोमवार, 15 दिसंबर को सांसद डॉ. विनोद बिंद से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग को लेकर दिया गया।

इस दौरान मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष आराधना दुबे, भदोही जिला अध्यक्ष प्रीति मौर्य, महामंत्री अनीता पाल, सुषमा मौर्य, संध्या मौर्य, राधिका तिवारी एवं औराई ब्लॉक महामंत्री वंदना सहित संघ की कई महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं।

महिला शिक्षक संघ की ओर से यह ज्ञापन सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित किया गया। संघ ने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता से बड़ी संख्या में योग्य शिक्षकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे समाप्त किया जाना आवश्यक है।

संघ की महिला नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे इस मुद्दे को लेकर आगे भी आंदोलन और अभियान जारी रखेंगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook