सागर (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक महिला शिक्षक को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। बीना ब्लॉक के गांव किर्रोद स्थित शासकीय स्कूल में पदस्थ गणित शिक्षिका प्रतिभा राय पर रेत के अवैध कारोबार से जुड़े होने के आरोप लगे हैं। मामला तब चर्चा में आया जब एक स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल
वायरल वीडियो में प्रतिभा राय से रेत कारोबार और नाकों पर नियंत्रण को लेकर सवाल पूछे गए। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि आज के समय में AI तकनीक से कुछ भी बनाया जा सकता है। उनका यह बयान तेजी से वायरल हुआ और इसी के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया।
शिक्षिका ने आरोपों को बताया निराधार
प्रतिभा राय ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वायरल वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप से स्कूल में उपस्थित रहती हैं और ई-अटेंडेंस सिस्टम में उनकी उपस्थिति दर्ज है। नवंबर माह में उन्होंने 25 दिन स्कूल में पढ़ाया है, जिसका रिकॉर्ड मौजूद है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रेत के नाके और परिवहन पूरी तरह प्रशासन के अधीन होते हैं। किसी शिक्षक का इन पर नियंत्रण होना असंभव है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब वह कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं हैं, तो रेत सिंडिकेट चलाने का आरोप कैसे लगाया जा सकता है।
प्रशासनिक जांच शुरू
मामले के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली थी और अब वायरल वीडियो के आधार पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
शिक्षा विभाग पर भी उठे सवाल
इस पूरे प्रकरण ने शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके और किसी निर्दोष को बदनाम न किया जाए।