मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) स्कूल शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 में फॉर्म भरने का एक और अवसर दे रहा है। नए अभ्यर्थी 14 दिसंबर यानी आज से फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर है। PEB के अनुसार पहले जनवरी-फरवरी 2020 में इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे गए थे। परीक्षा मार्च 2022 में प्रस्तावित है।