Advertisement

जब कलेक्टर बन गए क्लास टीचर

सिवनी. किसी ऊंचे मुकाम पर जाना है तो सोच ऊंची रखिए। ऊंची सोच से तात्पर्य बड़े सपने। जिंदगी में कुछ सपने देखिए। खुली आंख के सपने। रात के बंद आंखों के सपने तो सभी देखते हैं। मैं दिन में खुली आंखों के सपने देखने की बात कर रहा हूं।

व्यापमं घोटाले की जांच पूरी, CBI मांग रही चालान पेश करने की अनुमति !

भोपाल। व्यापमं महाघोटाले की जांच ज्यादातर मामलों में लगभग पूरी हो चुकी है। जिन मामलों में सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है। उन मामलों में जून माह में सीबीआई चालान पेश कर सकती है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो व्यापमं से जुड़े करीब दो दर्जन मामलों में चालान पेश करने की तैयारी कर चुकी है और सीबीआई मुख्यालय से अनुमति का इंतजार कर रही है।

आरटीई के अनुसार होगी मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना

ग्वालियर। जिले के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना आरटीई के मानकों के अनुरूप की जाएगी। इसके तहत जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षक पदस्थ किए जाएंगे और जहां अधिक हैं वहां से उन्हें हटाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पदस्थापना संरचना स्वीकृत कर दी है।

UPTET news

Facebook