Advertisement

व्यापमं घोटाले की जांच पूरी, CBI मांग रही चालान पेश करने की अनुमति !

भोपाल। व्यापमं महाघोटाले की जांच ज्यादातर मामलों में लगभग पूरी हो चुकी है। जिन मामलों में सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है। उन मामलों में जून माह में सीबीआई चालान पेश कर सकती है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो व्यापमं से जुड़े करीब दो दर्जन मामलों में चालान पेश करने की तैयारी कर चुकी है और सीबीआई मुख्यालय से अनुमति का इंतजार कर रही है।
सीबीआई जिन मामलों में चालान पेश करने की तैयारी कर चुकी है। उनमें पुलिस उपनिरीक्षक और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2012 भी शामिल है। इस मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव के पूर्व ओएसडी धनराज यादव का नाम भी शामिल है।

दो दर्जन मामलों में चालान पेश करने की मांगी अनुमति

व्यापमं महाघोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने करीब दो दर्जन मामलों में जांच पूरी कर चालान पेश करने की तैयारी कर ली है। टीम ने चालन पेश करने के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी है और मई माह के अंत तक अनुमति मिलने की संभावना है। अनुमति मिलते ही सीबीआई जून माह में इन सभी मामलों में चालान पेश करेगी।

सीबीआई सूत्रों से पता चला है कि संविदा शिक्षक वर्ग तीन की वर्ष 2011 परीक्षा के मामले में सीबीआई की जांच पूरी हो गयी है। इस मामले में करीब 99 आरोपी थे। वहीं संविदा शिक्षक वर्ग -दो 2011 में भी जांच पूरी हो चुकी है। इस मामले में 76 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश हो सकता है। इसके अलावा 2013 में डाटा एंट्री ऑपरेटर परीक्षा 2013 की जांच भी पूरी हो गयी है। अनुमति मिलते ही इन सभी मामलों मे चालान पेश कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक चर्चित मामले में सीबीआई अपनी जांच पूरी कर चुकी है वो है 2012 में हुई पुलिस उपनिरीक्षक और सूबेदार भर्ती परीक्षा, जिसमें करीब 38 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसी मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव के ओएसडी रहे धनराज यादव भी शामिल थे। इस मामले को लेकर सबकी निगाहें सीबीआई चालान पर टिकी हुई हैं। इसके अलावा खाद्य निरीक्षक, वन रक्षक और पीएमटी परीक्षा 2009 और 2010 की जांच भी पूरी हो चुकी है और इसमें भी चालान पेश किया जा सकता है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook