Advertisement

जब कलेक्टर बन गए क्लास टीचर

सिवनी. किसी ऊंचे मुकाम पर जाना है तो सोच ऊंची रखिए। ऊंची सोच से तात्पर्य बड़े सपने। जिंदगी में कुछ सपने देखिए। खुली आंख के सपने। रात के बंद आंखों के सपने तो सभी देखते हैं। मैं दिन में खुली आंखों के सपने देखने की बात कर रहा हूं।
दिन में खुली आंखों के सपने देखिए और फिर उन सपनों को साकार करने के लिए अपने जीवन की सुख-सुविधाओं को तैयारी में लगा दीजिए। उक्त उद्गार कलेक्टर एस धनराजू ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10-12 वीं के बच्चों को दिए जा रहे विशेष प्रशिक्षण के अवसर पर व्यक्त किए। कलेक्टर एस धनराजू ने आगे कहा कि आप विद्यार्थी है 10 वीं और 12 वीं कक्षा के दो सालों में सोइए मत। रात दिन पढि़ए क्योंकि यही दो साल है जहां से कैरियर बनता है। यदि ये दो साल निकल दिए तो फिर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अगर इन सालों में जागकर कठोर परिश्रम करके अध्ययन में सफलता अर्जित कर ली तो फिर जीवन भर आराम से सोना ही सोना है। कारण है कि किसी अच्छे पद पर तुम्हारी नियुक्ति होगी और जिंदगी आराम से कट रही होगी। उन्होने आगे कहा कि सफलता के लिए हमें लक्ष्य प्राप्ति का पक्का इरादा ही हमें अपने मुकाम पर पहुंचाता है। आप सोचिए कमजोर शरीर हो और मन मजबूत हो तो काम चल जाएगा लेकिन कमजोर मन हो और बलिष्ट शरीर से काम नहीं चलेगा। जीवन विकास के रास्ते शरीर से तय नहीं किए जाते हैं।

 इस अवसर जिला शिक्षा विभाग के एपीओ महेश गौतम ने कहा विश्व में जीतने भी महापुरूष बने वे अपने संघर्ष के कारण बने इनका इरादा पक्का था यही कारण है कि वे अपनी मंजिल तक पहुंचे। अगर आप परीक्षा में एक बार असफल हो गए तो इसका मतलब यह नहीं कि उस काम में अब तुम कभी सफल नहीं हो सकते। कोशिश के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती तो निराश मत हो जाओ। नए सिरे से तैयारी प्रारंभ करो कामयाबी जरूर मिलेगी। इस आयोजन के दौरान शिक्षा विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला पटले व आईडीबीआई बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण में लगभग 500 छात्र-छात्राओं शामिल हुए।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook