Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा का टाइम टेबल जारी , परीक्षा 16 फरवरी से 10 मार्च तक दो शिफ्टों में

भोपाल। पीईबी ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 16 फरवरी से 10 मार्च तक दो शिफ्टों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्रदेश के 17 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की पहली शिफ्ट 9.30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। वेबसाइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले करीब 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

शिक्षक भर्ती: TGT और PRT के पद पर वैकैंसी, 19 फरवरी तक करें आवेदन

एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ने टीजीटी और पीआरटी के छह पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पदों को दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य विवरण आगे पढ़ें :

UPTET news

Facebook