Advertisement

संविदा प्रेरकों ने शासन से नियमितीकरण करने लगाई गुहार

बालाघाट. जिले के सेवा मुक्त संविदा प्रेरक शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन प्रारंभ किया। आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सरकार की गलत नितियों के खिलाफ प्रेरक शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की।

जानिए मूक बधिर बच्चों से अफसरों ने क्यों छीन लिया शिक्षा का अधिकार

कटनी. ईश्वर ने जिन बच्चों को बोलने का अधिकार नहीं दिया, उन दिव्यांग बच्चों को अफसरों ने भी नहीं बख्सा। उनसे शिक्षा का भी अधिकार छीन लिया। शिक्षकों की कमीं का बहाना बताकर कक्षा ९वीं व १० की कक्षाएं बंद कर दी। जबकि उस स्कूल के कलेक्टर स्वयं अध्यक्ष है।

UPTET news

Facebook