Recent

Recent News

अब 4 आसान किस्तों में जमा कीजिए कॉलेज फीस

भोपाल। एकमुश्त फीस जमा करना अगर आप के लिए परेशानी भरा है, तो यकीन जानिए इस खबर से आपको राहत मिलने वाली है। उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए कॉलेज की फीस को 4 किस्तों में जमा करने का नया नियम निकाला है। यह फैसला उन छात्रों को देखते हुए लिया गया है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक आवेदकों की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर प्रवेश शुल्क किस्तों में प्राप्त करने का अनुरोध किया गया। इसके लिए सरकारी कॉलेज अपनी जनभागीदारी समिति में इसका निर्णय ले सकते हैं।

किस्तों में ली जाने वाली फीस का निर्धारण कॉलेज करेंगे। इसके साथ ही जमा होने वाली राशि पोर्टल पर दर्ज कराना होगी।



पिछले काफी समय से विभाग को फीस जमा करने संबंधित अनुरोध आवेदन मिल रहे थे। चूंकि विभाग द्वारा इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से कॉलेज भी हाथ खड़े कर देते थे। इससे उन छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, जो फीस की राशि को एक साथ जमा करने में अक्षम थे। इस फैसले से ऐसे छात्रों को राहत मिलेगी।

हालांकि फीस जमा करने सम्बन्धी अंतिम फैसला कॉलेज का होगा। विभाग के नए नियमों के मुताबिक सरकारी कॉलेजों की जन भागीदारी समिति में ऐसे मामलों पर फैसला लिया जाएगा।

ये समिति छात्र की वास्तविक आर्थिक स्थिति को देखते हुए 4 किस्तों में फीस जमा करने का निर्णय देगी। वहीं निजी कॉलेज अपनी संस्था की समिति में ऐसे छात्रों के विषय में निर्णय लेंगे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();