Recent

Recent News

जानिए मूक बधिर बच्चों से अफसरों ने क्यों छीन लिया शिक्षा का अधिकार

कटनी. ईश्वर ने जिन बच्चों को बोलने का अधिकार नहीं दिया, उन दिव्यांग बच्चों को अफसरों ने भी नहीं बख्सा। उनसे शिक्षा का भी अधिकार छीन लिया। शिक्षकों की कमीं का बहाना बताकर कक्षा ९वीं व १० की कक्षाएं बंद कर दी। जबकि उस स्कूल के कलेक्टर स्वयं अध्यक्ष है।
इधर, अफसरों की इस लापरवाही के कारण मूक बधिर बच्चों को पढ़ाई के लिए अब जबलपुर, रीवा, सतना सहित अन्य जिलों में जाना पड़ रहा। या फिर बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़ रही।
शहर के सिविल लाइन में रेडक्रास सोसायटी व सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से मूक बधिर बच्चों के लिए कई साल से स्कूल का संचालन कराया जा रहा। ५० सीट वाले इस स्कूल में मूकबधिर दिव्यांग बच्चों को कक्षा १०वीं तक पढ़ाई कराई जाती थी। दो साल पहले यानि साल २०१६ में सोसायटी ने कक्षा ९वीं व १०वीं की कक्षाएं बंद कर दी। शिक्षकों की कमी बंद होने का कारण बताया, लेकिन इसकीपूर्ति को लेकर कोई प्रयास नहीं किए। दूसरी ओर अचानक स्कूल बंद होने के कारण मूक बधिर बच्चों के सामने हाई स्कूल की पढ़ाई की समस्या खड़ी हो गई।
कक्षा ९वीं से १२वीं की पढ़ाई के लिए नहीं है स्पेशल स्कूल
कक्षा ९वीं से १२वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए मूक बधिर बच्चों के पास जिले में कोई भी स्पेशल स्कूल नहीं है। कक्षा ८वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर जाना पड़ रहा।
read also-मृतिका के गले पर लगे बालों का कराया डीएनए, आरोपी की हुई पहचानhttps://www.patrika.com/katni-news/the-dna-of-the-hair-on-the-throat-of-the-deceased-the-identity-of-the-1-2707776/
छात्रावास की भी नहीं है सुविधा
कक्षा ९वीं से १२वीं तक मूक बधिर बच्चों के पास ठहरने के लिए छात्रावास की सुविधा नहीं है। जिले में सिर्फ एक ही छात्रावास है, जिसमें कक्षा ८वीं तक विद्यार्थी निवास करते है। मूक बधिर छात्रों के पास रहने के लिए बेहतर छात्रावास व स्कूल की सुविधा हो, इसको लेकर जिले के जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के लोगों ने कोई बेहतर प्रयास नहीं किए।
कलेक्टर शैलवेंद्रम ने शुरू कराई थी हाईस्कूल की कक्षा
जिले में साल २००४ में रेडक्रास सोसायटी द्वारा मूक बधिर बच्चों के लिए स्कूल का संचालन शुरू किया गया। इसमें कक्षा ८वीं तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू हुई। इसके बाद साल २००९-१० में शैलवेंद्रम कलेक्टर थे। उनके प्रयास से कक्षा ९वीं व १०वीं तक की पढ़ाई शुरू हुई। साल २०१६ में स्कूल को बंद कर दिया गया।
हर साल तीन दिसंबर का सरकार मनाती है विश्व विकलांग दिवस
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार द्वारा हर साल तीन दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है। सरकार द्वारा मनाए जा रहे विश्व विकलांग दिवस की मंशा पर जिले के अफसरों ने पानी फेर दिया। दिव्यांग बच्चों से जिले के अधिकारियों ने शिक्षा का अधिकार ही छिन लिया।

शिक्षकों की भर्ती के नियम हो गए कठिन
रेडक्रास सोसायटी द्वारा कक्षा ९वीं व १०वीं का संचालन किया जा रहा था, लेकिन शिक्षकों की कमीं के कारण कक्षाएं बंद कर दी गई। शिक्षकों की भर्ती को लेकर सरकार के नियम भी शख्त हो गए। जिसके कारण शिक्षक नहीं मिल पाए। पिछले दो साल से योग्य शिक्षकों की तलाश की जा रही है।
डॉ. यशवंत वर्मा, सचिव, रेडक्रास सोसायटी।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();