बालाघाट. जिले के सेवा मुक्त संविदा प्रेरक शिक्षकों ने
नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना
आंदोलन प्रारंभ किया। आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ के नेतृत्व
में सरकार की गलत नितियों के खिलाफ प्रेरक शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की।
शासन द्वारा साक्षर भारत योजनांतर्गत संविदा प्रेरक शिक्षकों की नवम्बर
२०१२ में नियम शर्तो के आधार पर हर ग्राम पंचायत में दो प्रेरकों की
नियुक्ति की थी। जिसमें एक महिला व एक पुरूष प्रेरक शामिल था। लेकिन शासन
द्वारा ३१ मार्च २०१८ को सभी संविदा प्रेरकों को सेवा मुक्त कर दिया गया है
इस
संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष बाविसताले ने बताया कि सरकार के द्वारा
संविदा प्रेरक शिक्षकों की भर्ती रोस्टर प्रणाली के आधार पर प्रदेश के ४२
जिलों में साक्षर भारत योजनांतर्गत की थी। जिसका क्रियान्वयन ४२ जिलों के
में किया जा रहा था। जिसमें प्रेरकों की भर्ती मेरिट सूची के आधार पर
संविदा अंतर्गत की गई थी। गत ६ वर्षो से अपनी सेवा शासन को देते हुए सरकार
की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन व प्रचार-प्रसार बखूबी किया। लेकिन शासन
द्वारा प्रेरकों की सेवा समाप्त कर दी गई। जो प्रेरक अल्पतम मानदेय २०००
रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा था। लेकिन आज भी ९ माह का मानदेय भुगतान नहीं
किया गया है। जिससे प्रेरकों को मजबूर होकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करने
बाध्य होना पड़ा। उन्होंने शासन से मांग की है कि संविदा प्रेरकों को
नियुक्त किया जाए व बकाया वेतन भुगतान शीघ्र किया जाए। स्कूल के कक्ष में
मिली सहायक अध्यापक की लाश
जीप की टक्कर से एक व्यक्ति घायल
बालाघाट.
वारासिवनी थाना क्षेत्र के टिहलीबाई स्कूल समीप एक जीप की टक्कर से एक
व्यक्ति घायल हो गया। मामले की सूचना थाना में घायल चिल्लौद निवासी अजय
उइके ने दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि २५ अप्रैल को अजय ने शिकायत दी कि
वाहन क्रमांक एमएच ४४ ई ०७०७ के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन
चला टक्कर मार चोट पहुंचाया। शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा
२७९, ३३७ आईपीसी, मोटर व्हीकल एक्ट १८४ के तहत मामला दर्ज किया।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- Attendance of Teacher : एप से हाजिरी नहीं दी तो पड़ेंगे वेतन के लाले
- खुशखबरीः प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द नहीं होगी, हाईकोर्ट ने दी राहत
- मध्यप्रदेश : अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती
- Guest Teacher Jobs 2022 : मध्य प्रदेश में 41021 गेस्ट टीचर की हो रही भर्ती, कल आवेदन का आखिरी मौका
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();