Recent

Recent News

निजी स्कूलों में मिले २६०३ ऐसे शिक्षक जिन्हें जान अफसरों की उड़ गई नींद, जाने क्या हैं वजह

कटनी. निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के उस आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी स्कूल में अप्रशिक्षित नहीं होंगे, लेकिन जिले में संचालित अधिकांश निजी स्कूलों में २६०३ अप्रशिक्षित शिक्षक पदस्थ है। बच्चों का भविष्य संवार रहे है।
इसका खुलासा राष्ट्रीय मुख्य शिक्षा संस्थान द्वारा कराए जा रहे प्रशिक्षण में पंजीयन कराने से हुआ है। हालांकि इसमें ६० सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक भी शामिल है, जो अप्रशिक्षित है।
सरकारी व निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। इसके लिए स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक हो। उनके पास बीएड, डीएड व डीएलएड जैसी डिग्री रखने की पात्रता हो, ताकि वे बेहतर तरीके से बच्चों का भविष्य संवार सके। उनकी बौद्धिक क्षमताओं का आंंकलन कर सकें, लेकिन जिले में संचालित निजी स्कूल संचालकों ने इस सब चीजों का ध्यान नहीं रखा। अप्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती कर ली और अब उन्हीं शिक्षकों से अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। वह भी एक दो साल से नहीं बल्कि कई साल से ऐसा किया जा रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा:
शिक्षण क्षेत्र से जुड़े जिन लोगों के पास साल २०१९ तक अध्यापन कार्य के लिए पात्रता डिग्री नहीं होगी, वे सेवा में नहीं रहेेंगे। सरकार के इस आदेश के बाद से निजी स्कूलों में पदस्थ गैर अप्रशिक्षित शिक्षकों में हड़कंप मच गया। नौकरी बचाने के फेर में राष्ट्रीय मुख्य शिक्षा संस्थान द्वारा दिए जा रहे डीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए पंजीयन कराया।
२७ केंद्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण:
राष्ट्रीय मुख्य शिक्षा संस्थान द्वारा डीएलएड की डिग्री के पंजीयन कराने वाले २६६३ अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए जिले में २७ केंद्र बनाए गए हैं। हर एक केंद्र में १०० शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जो सेंटर बनाए गए है, उसमें नोबल हर्ट पब्लिक स्कूल नदीपार, एक्सीलेंस स्कूल उमरियापान, मॉडल स्कूल ढीमरखेड़ा, एक्सीलेंस स्कूल रीठी, एक्सीलेंस स्कूल माधवनगर, हायर सेकंडरी स्कूल वेंकट वार्ड, हायर सेकंडरी स्कूल सिविल लाइन, एक्सीलेंस स्कूल विजयराघवगढ़, एक्सीलेंस स्कूल बहोरीबंद, वर्धमान महाविद्यालय, सिलिकोबाइट कॉलेज, हायर सेकंडरी स्कूल बाकल, हायर सेकंडरी स्कूल देवराकला, टेबाइट कॉलेज, बारडोली कॉलेज, एक्सीलेंस बड़वारा, हायर सेकंडरी स्कूल स्लीमनाबाद, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल नई बस्ती, हायर सेकंडरी स्कूल भजिया, हायर सेकंडरी स्कूल कारी तलाई, हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी, जिला शिक्षण संस्थान, हायर सेकंडरी स्कूल बरही, हायर सेकंडरी स्कूल गुरुजीकला शामिल है।

इनका कहना है:
डीएलएड की डिग्री के लिए जिले में २६६३ अप्रशिक्षित शिक्षकों ने पंजीयन कराया है। इसमें २६०३ शिक्षक निजी स्कूलों के है। ६० सरकारी स्कूलों के है।
बीबी दुबे, प्राचार्य, डाइट।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();