हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के शिक्षक शिक्षिकाओं की छुट्टियां इस बार संशय में पढ़ गयीं है। लोक शिक्षण संचालनालय से आए आदेश के बाद अब हाई स्कूल और हायरसेकंडरी की नियमित कक्षाएं 1 जून से प्रारंभ हो जाएंगी जबकि कक्षा 9 से 12 तक की जो प्रवेश प्रक्रिया है वह 30 मई के पूर्व पूर्ण करनी है ऐसे में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी न होने से शिक्षक हैरानी में है और यह सोच रहे है कि सरकार शिक्षकों की इस बार छुट्टी करेगी भी या नहीं। वहीं आदेश में प्राइमरी और मिडिल के लिए 15 जून से कक्षाएं शुरु करने के निर्देश दिए गए है।
शिक्षकों की छुट्टियों में इस बार कटौती होना तय है पहले जहां दो माह की छुट्टी शिक्षकों को मिलती थी उसे घटाकर 45 दिन किए गए ओर फिर इस सत्र से हायर सेकंडरी और हाईस्कूल में 30 दिन की छुट्टी शिक्षकों की रहने की चर्चा है । जबकि प्रायमरी ओर मिडिल कक्षाओं में कक्षाएं पूर्ववत 15 जून से ही शुरु होने के चलते डेढ़ महीने के अवकाश की चर्चा है। लेकिन इस संबंध में अब तक न तो शिक्षा विभाग ने कोई दिशा निर्देश जारी किए है और न हीं लोक शिक्षण आयोग द्वारा कोई जानकारी जिला स्तर पर जारी की है।
स्कूल चलें अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश व साइकिल वितरण किया जाना जरुरी है। किताबें तो स्कूल प्रवेश से पहले या प्रवेश के समय ही दी जानी चाहिए। प्रदेश स्तर पर किताबों की छपाई का काम धीमा है,ऐसे में किताबें नहीं होने की सूरत में शिक्षकों को पिछले वर्ष की किताबों के साथ पढ़ाया जाएगा यानि कोर्स का रिवीजन कराया जाएगा।जिन स्कूलों में पुरानी किताबों का स्टाक बचा है वहां पर पुरानी किताबें दी जाएंगी।
स्कूल में बच्चों को पढ़ती महिला शिक्षिका। (फाइल फोटो)।
शासन से निर्देश नहीं मिले हैं
हमारे पास हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के शिक्षकों की छुट्टी के संबंध में अभी शासन स्तर से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है। जब आएगा तब हम शिक्षकों को बता देंगे। परमजीत सिंह गिल,डीईओ शिवपुरी
छुटि्टयों पर निशाना ठीक नहीं
सरकार पता नहीं शिक्षकों से क्यों खार खाए बैठी है न तो उनकी मांगे मांग रही और ना ही स्थानांतरण के संबंध में कोई आदेश जारी कर रही। अब छुट्टियों पर भी निशाना है जो ठीक नहीं है। राजेंद्र पिपलौदा,शिक्षक कांग्रेस नेता शिवपुरी
30 मई तक पूरा करना है कक्षा 9 से 12 तक का प्रवेश सत्र
लोकशिक्षण संचालनालय के आयुक्त लोक शिक्षण नीरज दुबे के हस्ताक्षर से जो आदेश जारी हुआ है उसमें शिक्षकों को यह निर्देश है कि वह कक्षा 9 से 12 तक की जो प्रवेश प्रक्रिया है वह 30 मई के पूर्व पूर्ण कर लें इसका सीधा सीधा मतलब है कि पूरे मई माह तक शिक्षकों को स्कूल में हाजिरी लगानी पड़ेगी। और 1जून से नए सत्र की कक्षाएं शुरु करनी है जिससे हाई स्कूल ओर हायर सेकंडरी के शिक्षिकाओं ओर शिक्षकों को इस बार छुट्टी मिलेगी या नहीं यह डर अभी से समा गया है।
सत्र बीतने में 1 दिन शेष पर आदेश अब तक नहीं
आम तौर पर अप्रैल में 30 अप्रेल को पुराना सत्र समाप्त हो जाता है ओर नया सत्र 15 जून से शुरु होता है जिसके तहत 1मई से लेकर 14 जून तक की छुट्टी शिक्षकों की रहती है। इस बार अब तक छुट्टियों के संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं है जिससे जिले स्तर के अधिकारियों के साथ शिक्षक परेशान है। क्योंकि अप्रैल माह में सिर्फ 28 अप्रैल तक वर्किंग डे है और 29 की अक्षय तृतीया की छुट्टी है ओर 30 का रविवार ऐसे में शासन से स्पष्ट आदेश आने का इंतजार शिक्षकों को अभी भी है।
शिक्षकों की छुट्टियों में इस बार कटौती होना तय है पहले जहां दो माह की छुट्टी शिक्षकों को मिलती थी उसे घटाकर 45 दिन किए गए ओर फिर इस सत्र से हायर सेकंडरी और हाईस्कूल में 30 दिन की छुट्टी शिक्षकों की रहने की चर्चा है । जबकि प्रायमरी ओर मिडिल कक्षाओं में कक्षाएं पूर्ववत 15 जून से ही शुरु होने के चलते डेढ़ महीने के अवकाश की चर्चा है। लेकिन इस संबंध में अब तक न तो शिक्षा विभाग ने कोई दिशा निर्देश जारी किए है और न हीं लोक शिक्षण आयोग द्वारा कोई जानकारी जिला स्तर पर जारी की है।
स्कूल चलें अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश व साइकिल वितरण किया जाना जरुरी है। किताबें तो स्कूल प्रवेश से पहले या प्रवेश के समय ही दी जानी चाहिए। प्रदेश स्तर पर किताबों की छपाई का काम धीमा है,ऐसे में किताबें नहीं होने की सूरत में शिक्षकों को पिछले वर्ष की किताबों के साथ पढ़ाया जाएगा यानि कोर्स का रिवीजन कराया जाएगा।जिन स्कूलों में पुरानी किताबों का स्टाक बचा है वहां पर पुरानी किताबें दी जाएंगी।
स्कूल में बच्चों को पढ़ती महिला शिक्षिका। (फाइल फोटो)।
शासन से निर्देश नहीं मिले हैं
हमारे पास हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के शिक्षकों की छुट्टी के संबंध में अभी शासन स्तर से कोई दिशा निर्देश नहीं आया है। जब आएगा तब हम शिक्षकों को बता देंगे। परमजीत सिंह गिल,डीईओ शिवपुरी
छुटि्टयों पर निशाना ठीक नहीं
सरकार पता नहीं शिक्षकों से क्यों खार खाए बैठी है न तो उनकी मांगे मांग रही और ना ही स्थानांतरण के संबंध में कोई आदेश जारी कर रही। अब छुट्टियों पर भी निशाना है जो ठीक नहीं है। राजेंद्र पिपलौदा,शिक्षक कांग्रेस नेता शिवपुरी
30 मई तक पूरा करना है कक्षा 9 से 12 तक का प्रवेश सत्र
लोकशिक्षण संचालनालय के आयुक्त लोक शिक्षण नीरज दुबे के हस्ताक्षर से जो आदेश जारी हुआ है उसमें शिक्षकों को यह निर्देश है कि वह कक्षा 9 से 12 तक की जो प्रवेश प्रक्रिया है वह 30 मई के पूर्व पूर्ण कर लें इसका सीधा सीधा मतलब है कि पूरे मई माह तक शिक्षकों को स्कूल में हाजिरी लगानी पड़ेगी। और 1जून से नए सत्र की कक्षाएं शुरु करनी है जिससे हाई स्कूल ओर हायर सेकंडरी के शिक्षिकाओं ओर शिक्षकों को इस बार छुट्टी मिलेगी या नहीं यह डर अभी से समा गया है।
सत्र बीतने में 1 दिन शेष पर आदेश अब तक नहीं
आम तौर पर अप्रैल में 30 अप्रेल को पुराना सत्र समाप्त हो जाता है ओर नया सत्र 15 जून से शुरु होता है जिसके तहत 1मई से लेकर 14 जून तक की छुट्टी शिक्षकों की रहती है। इस बार अब तक छुट्टियों के संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं है जिससे जिले स्तर के अधिकारियों के साथ शिक्षक परेशान है। क्योंकि अप्रैल माह में सिर्फ 28 अप्रैल तक वर्किंग डे है और 29 की अक्षय तृतीया की छुट्टी है ओर 30 का रविवार ऐसे में शासन से स्पष्ट आदेश आने का इंतजार शिक्षकों को अभी भी है।