ग्वालियर/इंदौर डीबी स्टार प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने कई महीनों पहले अपनी वेबसाइट पर संविदा
शिक्षक भर्ती की संभावित तारीखों की घोषणा की थी। 2017 के एक्जाम शेड्यूल
में तीनों वर्गों की तारीखें बताई गई थीं। इसमें 27 से 29 मई 2017 तक
वर्ग-1 की परीक्षा तय की थी।
इसी तरह जुलाई और सितंबर में वर्ग-2 और वर्ग-3 की परीक्षा होना बताया था। संविदा शिक्षक बनने के लिए हजारों युवा इन्हीं तारीखों को ध्यान में रखकर ही भर्ती की तैयारी कर और कोचिंग ले रहे थे। वर्ग-1 की परीक्षा में एक महीना बाकी रहने के बाद भी जब इसका सिलेबस तक नहीं घोषित हुआ तो उम्मीदवार परेशान हो गए।
ऐसे में हम तैयारी जारी रखें या नहीं, इस पर भ्रम की स्थिति है। दर्जनों उम्मीदवारों की शिकायत पर डीबी स्टार ने मामले को 21 अप्रैल के अंक में ‘27 मई को संविदा वर्ग-1 की परीक्षा, अब तक सिलेबस के पते नहीं’ शीर्षक से प्रकाशित किया था। पीईबी के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने अपनी वेबसाइट के एक्जाम शेड्यूल से वर्ग-1 की परीक्षा की संभावित तारीख 27 से 29 मई तक हटा ली है। इतना ही नहीं, जुलाई और सितंबर में घोषित वर्ग-2 और 3 की तारीखें भी परीक्षा सूची से हटा दी हैं।
ड्राफ्ट मिलने पर तय होगा शेड्यूल
संविदा शिक्षक के तीनों वर्गों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की संभावित तारीखें वेबसाइट से हटा ली हैं। नया शेड्यूल शिक्षा विभाग से ड्राफ्ट मिलने के बाद ही घोषित किया जाएगा।  केएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी
स्थिति स्पष्ट करे सरकार
पीईबी द्वारा एक्जाम शेड्यूल में तीनों वर्गों की संभावित तिथियां घोषित करने से यह लग रहा था कि इन तारीखों के आगे-पीछे हर हाल में भर्ती हो जाएगी। अब तीनों वर्गों की तारीख हटा देने से यह पता नहीं चल रहा है कि सरकार इस साल संविदा शिक्षकों की भर्ती करेगी भी या नहीं। सितंबर तक तीनों वर्गों की तारीखें तय थीं। यानी अब होने वाली परीक्षा निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी। सरकार को मामले पर स्थिति साफ करना चाहिए।  अंकित राठौड़, उम्मीदवार
इसी तरह जुलाई और सितंबर में वर्ग-2 और वर्ग-3 की परीक्षा होना बताया था। संविदा शिक्षक बनने के लिए हजारों युवा इन्हीं तारीखों को ध्यान में रखकर ही भर्ती की तैयारी कर और कोचिंग ले रहे थे। वर्ग-1 की परीक्षा में एक महीना बाकी रहने के बाद भी जब इसका सिलेबस तक नहीं घोषित हुआ तो उम्मीदवार परेशान हो गए।
ऐसे में हम तैयारी जारी रखें या नहीं, इस पर भ्रम की स्थिति है। दर्जनों उम्मीदवारों की शिकायत पर डीबी स्टार ने मामले को 21 अप्रैल के अंक में ‘27 मई को संविदा वर्ग-1 की परीक्षा, अब तक सिलेबस के पते नहीं’ शीर्षक से प्रकाशित किया था। पीईबी के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने अपनी वेबसाइट के एक्जाम शेड्यूल से वर्ग-1 की परीक्षा की संभावित तारीख 27 से 29 मई तक हटा ली है। इतना ही नहीं, जुलाई और सितंबर में घोषित वर्ग-2 और 3 की तारीखें भी परीक्षा सूची से हटा दी हैं।
ड्राफ्ट मिलने पर तय होगा शेड्यूल
संविदा शिक्षक के तीनों वर्गों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की संभावित तारीखें वेबसाइट से हटा ली हैं। नया शेड्यूल शिक्षा विभाग से ड्राफ्ट मिलने के बाद ही घोषित किया जाएगा।  केएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी
स्थिति स्पष्ट करे सरकार
पीईबी द्वारा एक्जाम शेड्यूल में तीनों वर्गों की संभावित तिथियां घोषित करने से यह लग रहा था कि इन तारीखों के आगे-पीछे हर हाल में भर्ती हो जाएगी। अब तीनों वर्गों की तारीख हटा देने से यह पता नहीं चल रहा है कि सरकार इस साल संविदा शिक्षकों की भर्ती करेगी भी या नहीं। सितंबर तक तीनों वर्गों की तारीखें तय थीं। यानी अब होने वाली परीक्षा निश्चित रूप से आगे बढ़ेगी। सरकार को मामले पर स्थिति साफ करना चाहिए।  अंकित राठौड़, उम्मीदवार