Advertisement

डीईओ ने किया शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त

छिंदवाड़ा .मप्र शिक्षण संचालनालय के निर्देश युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया प्रदेश में ऑनलाइन की जा रही है। इसके तहत अतिशेष शिक्षकों का रिक्त पदों पर स्थानांतरित किया जाएगा, लेकिन उक्त प्रक्रिया को लेकर कई शिक्षक संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जा रही थी।
इसमें विभिन्न विभागों में अटैचमेंट के रूप में कार्यरत शिक्षकों को वर्तमान में पदस्थ संस्था का नाम बताने में समस्या आ रही थी। उक्त समस्या के चलते जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने अटैचमेंट निरस्त किए जाने के आदेश जारी किए हैं और तत्काल मूल पदस्थापना में उपस्थित होने को कहा है।

इधर एजुकेशन पोर्टल पर कार्यरत और रिक्त पदों की संकुल प्राचार्यों द्वारा सही जानकारी अपलोड नहीं किए जाने, माध्यमिक शालाओं में कार्यरत समस्त स्टाफ के शैक्षणिक योग्यता एवं अध्यापन के विषय पोर्टल पर अपडेट न करने आदि के कारण शिक्षकों को दावे-आपत्ति किए जाने में दिक्कतें आ रहीं हैं। डीईओ इंगले ने बताया कि शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर कहा गया है कि वे 26 अप्रैल तक वेतन आहरित संस्था को सूचित करें। लापरवाही पर सम्बंधित संकुल प्राचार्य, आहरण संवितरण अधिकारी जिम्मेदार
माने जाएंगे।

ब्लॉक स्तरीय समिति करेगी निराकरण

युक्तियुक्तकरण के सम्बंध शिक्षक-अध्यापकों की समस्याएं तथा दावे-आपत्ति के आवेदन स्वीकार करने के लिए विभाग ने ब्लॉकस्तरीय टीम का गठन किया है। समिति में विकासखंड शिक्षाधिकारी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य तथा एमआईसी को-आर्डिनेटर आदि शामिल हंै। उक्त समिति के समक्ष किसी भी प्रकार त्रुटि, दावे-आपत्ति के लिए 27 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook