Recent

Recent News

फटकार का असर, शिक्षक सर्वे करने पहुंचे घर-घर

-कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का परीक्षाफल भी घोषित
डही। नईदुनिया न्यूज स्कूल चले हम अभियान के तहत विकासखंड में बुधवार को सर्वे करने वाले शिक्षक अपने-अपने फिल्ड के गांवों में पहुंचे। शिक्षकों ने कक्षा 1ली के लिए नवप्रवेशी और शाला त्यागी बच्चों का सर्वे किया। घर-घर अभियान के तहत दीवारों पर नारा लेखन कार्य किया गया।
शिक्षकों को यह सर्वे 5 मई तक पूर्ण करना है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आयोजित बैठक में बीआरसीसी मनोज दुबे ने फटकार लगाते हुए शिक्षकों को अभियान के कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए थे। दूसरी ओर विकासखंड की कई प्रावि और मावि शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का परीक्षाफल भी घोषित कर दिया गया। बच्चे उत्साहपूर्वक स्कूलों में पहुंचे। जहां शिक्षकों ने उन्हें रिजल्ट वितरित किया।
नगर पंचायत चुनाव को लेकर नेता हुए सक्रिय
विधायक ने ली ताबड़तोड़ बैठक
डही। नईदुनिया न्यूज
नईदुनिया में 25 अप्रैल को प्रकाशित समाचारभ'भाजपा बैठकों में व्यस्त, कांगे्रस मौन' का असर यह हुआ कि मंगलवार को ही कांगे्रस के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल डही पहुंचे और नगर पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। विधायक ने बैठक में कहा कि लगातार सक्रिय रहने वाले और जनता से सीधे जुड़ने वाले व्यक्तियों को ही कांगे्रस पार्टी की ओर से टिकट दिया जाएगा। डही में दूसरी बार भी कांगे्रस की परिषद बने इसके लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। पार्टी जिसे भी टिकट दे उसके लिए निष्ठा से काम करें। परिषद द्वारा जो विकास कार्य कराए गए हैं, उसे जनता के सामने रखें।
बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. दुर्गेश वर्मा, नप उपाध्यक्ष हाजी हिसामुद्दीन कुरैशी, हारून खत्री, अब्दुल्ला बोहरा, अशोक कुमरावत, बालू चौंगढ़, महेंद्र कोकजे, शैलेंद्र सोनी, जाकिर पठान, राजेंद्र डावर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जून में नगर पंचायत के चुनाव होना है। इसे लेकर हर कोई जमीन मजबूत करने में जुट गया है। यह बात अलग है कि किसी भी दल ने प्रत्याशियों को लेकर अब तक पत्ते साफ नहीं किए है। कांगे्रस जहां अपनी सीट बचाने का भरपूर प्रयास करेगी। वहीं भाजपा को भरोसा है कि इस बार जनता भाजपा को ही परिषद में चुनकर भेजेगी।
चर्चाओं का दौर चल पड़ा
भाजपा में अध्यक्ष पद के लिए अब तक करीब 4 नाम सामने आए हैं, अभी और नाम सामने आएंगे जिसकी पैनल बनाकर पार्टी स्तर पर रायशुमारी कर भोपाल से टिकट फाइनल होगा। वहीं कांगे्रस में अब तक की दौड़ में अध्यक्ष डॉ. गीतांजलि वर्मा के भाई डॉ. दुर्गेश वर्मा प्रमुख दावेदार के रूप में है। कांगे्रस में और भी नाम आएंगे। वहीं दूसरी ओर चुनावी दावों की चौक-चौराहों पर चर्चा होने लगी है। चर्चा में कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन यह चुनाव दलीय आधार पर होगा। ऐसे में दोनों पार्टी की अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने तक चर्चाएं और उठापटक जारी रहेगी।
नाम तय नहीं, संगठन काम करेगा
भाजपा आंतरिक तैयारियां कर रही हैं। जिसे भी पार्टी अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी, उसे जिताने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अभी नाम तय नहीं हुए हैं। संगठन ही यह काम करेगा।-मनीष भार्गव, मंडल भाजपा अध्यक्ष डही
परिषद कांग्रेस की ही बनेगी
हमने जनता के हित में जो कुछ काम डही में किए हैं, उनका प्रभाव हमें आशीर्वाद स्वरूप इस बार भी मिलेगा। पार्टी जिसे उपयुक्त समझेगी, टिकट देगी। परिषद कांगे्रस की ही बनेगी।-शैलेंद्र सोनी, नगर कांगे्रस अध्यक्ष डही
कन्या परिसर डही में कल तक लिए जाएंगे आवेदन
डही। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में वर्ष 2017-18 के लिए प्रवेश की इच्छुक छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अधीक्षिका मीरा असाड़े ने बताया कि 28 अप्रैल तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे। कक्षा 6टी और 9वीं के लिए 35-35 सीटों पर नवप्रवेशी छात्राओं का चयन किया जाएगा। कक्षा 6 के लिए प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा एवं 9वीं के लिए 14 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।
1 जून से शुरू होंगे हाईस्कूल व हायर सेकंडरी
डही। शासन ने इस वर्ष से हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की 9 से 12वीं तक की कक्षाओं को 1 जून से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं 1 से 8 तक की कक्षाएं पूर्ववत 14 जून से शुरू होगी। प्राचार्य सतीशचंद्र पाटीदार ने बताया कि शासन ने इस संबंध में 25 अप्रैल को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके परिपालन में शिक्षकों से कहा गया है कि 30 मई के पूर्व विद्यार्थियों के प्रवेश की कार्रवाई पूर्ण कर लें, ताकि 1 जून से विधिवत नया शिक्षा सत्र शुरू हो सके। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();