Recent

Recent News

वॉट्सएप पर चली 128 अतिशेष की फर्जी सूची ने उड़ाई नींद

प्राइमरी के अतिशेष की सूची पोर्टल में की गई थी जारी, इसलिए भ्रम में रहे शिक्षक, अध्यापक
जबलपुर। तबादले के पहले शिक्षकों को इधर से उधर करने पहली बार युक्तियुक्तकरण की अपनाई जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया सहूलियत कम शिक्षक, अध्यापकों को टेंशन ज्यादा दे रही है। दरअसल वाट्सएप पर पिछले दो दिन से घूम रही मिडिल स्कूलों के 128 अतिशेष शिक्षकों की एक फर्जी सूची ने शिक्षकों की नींद उड़ा दी।
क्योंकि मिडिल स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की ये फर्जी सूची भी प्राइमरी स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की तर्ज पर निकाली गई थी। शिक्षक, अध्यापक ये जानने की कोशिश करते रहे सूची सही है या गलत। बड़ी मुश्किल से पता चल पाया कि शिक्षा विभाग के पोर्टल से जारी मिडिल स्कूलों के अतिशेष की सूची फर्जी है।
-----------
एक-दूसरे को घनघनाते रहे फोन
वाट्सएप पर प्रदेश भर के मिडिल स्कूलों के 6390 शिक्षकों की सूची को अतिशेष बताकर शिक्षक, अध्यापक एक-दूसरे को फारवर्ड करते रहे। सूची में 128 शिक्षक, अध्यापक जबलपुर जिले के भी शामिल रहे। लिहाजा शिक्षक एक-दूसरे का फोन लगाकर पूछते रहे कि सूची सही है या गलत।
----------
इसलिए भ्रम में रहे शिक्षक
- 20 अपै्रल को प्राइमरी स्कूलों के 414 शिक्षक,अध्यापकों की सूची भी एजुकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन जारी की गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बिजली और नेटवर्किंग नहीं हैं वहां के शिक्षकों ने वॉट्सएप व अन्य माध्यमों से सूची प्राप्त की। संकुल, ब्लॉक और डीईओ कार्यालय में सूची चस्पा ही नहीं की गई।
- 26 अपै्रल को भी प्राइमरी की तर्ज पर मिडिल स्कूलों की सूची जारी वॉट्सएप पर घूमती रहीं। शिक्षक इसी भ्रम में रहे कि ये सूची भी एजुकेशन पोर्टल से जारी हुई है।
--------
दावे-आपत्ति से चूके
-संकुल, ब्लॉक और डीईओ कार्यालय में प्राइमरी स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की सूची चस्पा न किए जाने और ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत दावे-आपत्ति लगाने की सही जानकारी न होने से अधिकांश शिक्षक, अध्यापक दावे-आपत्ति लगाने से चूक गए। दावे-आपत्ति ऑनलाइन करने की मियाद 27 अपै्रल तक ही रखी गई थी।
-------
अब आगे क्या---
- प्राइमरी स्कूलों के जिन अतिशेष शिक्षक, अध्यापकों ने 27 अपै्रल तक दावे-आपत्ति लगाई है। उनकी जांच संकुल और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर स्तर पर बनाई गई कमेटी करेगी। कमेटी 30 अपै्रल तक रिपोर्ट तैयार कर डीईओ को देगी।
- डीईओ उनका परीक्षण करेंगे और सूची ऑनलाइन भोपाल भिजवा देंगे। दावे-आपत्ति पर अंतिम निर्णय भोपाल स्तर पर लिया जाएगा।
-----------
प्राइमरी स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की दावे-आपत्तियां लेने की समय-सीमा समाप्त हो गई है। कमेटी गठित कर दावे-आपत्तियों का वेरीफिकेशन कराया जा रहा है। मिडिल स्कूल के अतिशेष की सूची जारी नहीं की गई है।
-एनके चौकसे, डीईओ

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();