मुरैना | देहात के स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति के लिए युक्तियुक्तकरण
की प्रक्रिया को विसंगतिपूर्ण बताते हुए मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने सूची की
गड़बडिय़ों को दूर करने की चेतावनी गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को
ज्ञापन के माध्यम से दी।
छह सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा है कि शिक्षा विभाग के पोर्टल में जितने छात्रों के नाम दर्ज हैं उतनी छात्र संख्या स्कूलों में नहीं है। इस असमानता को आधार बनाकर युक्तियुक्तकरण किया जाए। दिव्यांग व सेवानिवृत्त शिक्षकों के नाम सूची में दर्ज हैं जो नियम विरुद्ध हैं। संघ ने सवाल उठाते हुए कहा है कि मिडिल स्कूलों में पदस्थ विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना आज तक नहीं की गई तो शिक्षकों को अतिशेष किस आधार पर माना जा रहा है। ज्ञापन में अध्यापकों को छटवें वेतन के एरियर दिए जाने की मांग भी आयुक्त लोकशिक्षण से की गई है। इसके साथ ही सहायक शिक्षकों का शिक्षक पद पर अपडेशन किए जाने का मुद्दा उठाया गया है। संघ ने कहा कि मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों को युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई से परे रखा जाए।
छह सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा है कि शिक्षा विभाग के पोर्टल में जितने छात्रों के नाम दर्ज हैं उतनी छात्र संख्या स्कूलों में नहीं है। इस असमानता को आधार बनाकर युक्तियुक्तकरण किया जाए। दिव्यांग व सेवानिवृत्त शिक्षकों के नाम सूची में दर्ज हैं जो नियम विरुद्ध हैं। संघ ने सवाल उठाते हुए कहा है कि मिडिल स्कूलों में पदस्थ विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना आज तक नहीं की गई तो शिक्षकों को अतिशेष किस आधार पर माना जा रहा है। ज्ञापन में अध्यापकों को छटवें वेतन के एरियर दिए जाने की मांग भी आयुक्त लोकशिक्षण से की गई है। इसके साथ ही सहायक शिक्षकों का शिक्षक पद पर अपडेशन किए जाने का मुद्दा उठाया गया है। संघ ने कहा कि मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों को युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई से परे रखा जाए।