डबरा। शहर के शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कूल के अलावा अन्य शासकीय स्कूलों के शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने की बजाए कोचिंग में ज्यादा समय दे रहे हैं। इस संबंध में पिछले दिनों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम शर्मा ने एसडीएम अमनवीर सिंह बैस से शिकायत की।
इस शिकायत पर सोमवार को एसडीएम अमनवीर सिंह बैस ने स्कूल प्राचार्य श्रीराम शर्मा को निर्देशित किया है कि सभी शासकीय शिक्षक शपथ पत्र पर लिखकर दे कि वे कोचिंग नहीं करते हैं। यदि शपथ पत्र देने के बावजूद भी शिक्षक कोचिंग करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यायल, शासकीय कन्या स्कूल के अलावा अन्य शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के अपने घरों में कोचिंग चलाए जाने की शिकायतें शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य श्रीराम शर्मा को मिल रही थी। शासकीय शिक्षकों के कोचिंग करने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए उन्होंने एसडीएम से शिकायत की। इसके चलते एसडीएम ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि यदि कोई भी शासकीय शिक्षक कोचिंग करते मिल जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC