Recent

Recent News

शिक्षक पत्नी बैतूल में पति का तबादला कर दिया झाबुआ

भास्कर संवाददाता | बैतूल अध्यापकों को स्वैच्छिक काउंसिलिंग का आयोजन न कर एक तर फा कार्यमुक्त करने के विरोध में अध्यापकों ने शनिवार को अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
मप्र राज्य कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज राय ने बताया विभागीय विशिष्ट विद्यालय के लिए आॅनलाइन परीक्षा आयोजित की गई।

शिक्षकों को आश्वस्त किया गया था चयन के बाद स्वैच्छिक काउंसिलिंग किया जाएगा। लेकिन चयन के बाद बिना काउंसिलिंग के सीधे पदस्थापना कर दी गई। शिक्षकों का तबादला गृह जिले से 100 से 400 किमी दूर तक कर दिया गया। अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद पडलक ने बताया अध्यापकों का तबादला जिले से बाहर नहीं किया जा सकता है। लेकिन शासन ने कई शिक्षकों का जिले के बाहर तबादला कर दिया। वहीं कई ऐसे शिक्षक दंपती हैं जिनके तबादले अलग-अलग जिले में कर दिए गए हैं।

अध्यापक राजू माली का तबादला झाबुआ जिले में कर दिया गया है। जबकि उनकी शिक्षक प|ी बैतूल ब्लॉक में पदस्थ हैं। अध्यापक महेंद्र मालवी का तबादला होशंगाबाद किया गया है, वहीं प|ी बैतूल में कार्यरत है। ज्ञापन देकर शिक्षकों एवं अध्यापकों को एक तरफा कार्यमुक्त न कर स्वैच्छिक काउंसिलिंग की मांग की गई है। इस दौरान विजय राठौड़, प्रमोद, महेंद्र पवार, राजू मालवीय उपस्थित थे। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();