भास्कर संवाददाता | भिंड जिले के 369 संविदा शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन किए जाने
के आदेश शुक्रवार की शाम जिला पंचायत सीईओ सपना निगम ने कर दिए हैं। यह सभी
शिक्षक वर्ष 2009 और 2014 में भर्ती हुए थे।
लेकिन परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बाद भी पिछले पांच महीने पहले से संविलियन आदेश का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर इसी मांग को लेकर एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ सपना निगम से मुलाकात की। सीईओ निगम ने उन्हें तीन घंटे में आदेश देने का आश्वासन दिया था।
जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे वर्ष 2009 एवं 2014 के शिक्षकों को जिला पंचायत सीईओ निगम द्वारा रक्षाबंधन का तोहफा दिया गया है। जिले के 369 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 एवं 3 का संविलियन आदेश जारी हो गया है। संविदा शाला शिक्षक वर्ष 2009 के अंतर्गत जनपद भिंड के आठ, मेहगांव के 20, गोहद के चार, रौन का एक एवं लहार के तीन कुल 36, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 का संविलियन किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2014 के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 में भिंड के सात, अटेर के तीन, मेहगांव के 14, गोहद के दो, रौन के पांच एवं लहार के सात कुल 38 का संविलियन किया गया है। इसी वर्ष के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के भिंड के 11, अटेर के 58, मेहगांव के 77, गोहद के 55, रौन के 31 एवं लहार के 63 कुल 295 संविदा शाला शिक्षकों का संविलियन आदेश जारी किया गया है।
लेकिन परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बाद भी पिछले पांच महीने पहले से संविलियन आदेश का इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर इसी मांग को लेकर एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ सपना निगम से मुलाकात की। सीईओ निगम ने उन्हें तीन घंटे में आदेश देने का आश्वासन दिया था।
जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे वर्ष 2009 एवं 2014 के शिक्षकों को जिला पंचायत सीईओ निगम द्वारा रक्षाबंधन का तोहफा दिया गया है। जिले के 369 संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 एवं 3 का संविलियन आदेश जारी हो गया है। संविदा शाला शिक्षक वर्ष 2009 के अंतर्गत जनपद भिंड के आठ, मेहगांव के 20, गोहद के चार, रौन का एक एवं लहार के तीन कुल 36, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 का संविलियन किया गया है। इसी प्रकार वर्ष 2014 के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 में भिंड के सात, अटेर के तीन, मेहगांव के 14, गोहद के दो, रौन के पांच एवं लहार के सात कुल 38 का संविलियन किया गया है। इसी वर्ष के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के भिंड के 11, अटेर के 58, मेहगांव के 77, गोहद के 55, रौन के 31 एवं लहार के 63 कुल 295 संविदा शाला शिक्षकों का संविलियन आदेश जारी किया गया है।