Recent

Recent News

माॅडल स्कूल में 157 छात्रों को पढ़ा रहे सात अतिथि शिक्षक

नगर का माडल स्कूल एक महीने से अतिथियों की नि:शुल्क सेवा से संचालित हो रहा है। स्कूल के 157 छात्रों को 7 अतिथि शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है। जिम्मेदारों द्वारा अतिथियों की आफ लाइन भर्ती की बात कही जा रही है। बावजूद इसके इन्हें मानदेय मिलेगा या नहीं इसकी स्पष्ट जानकारी उन्हें भी नहीं है।
पांच साल से संचालित माडल स्कूल की सेवाएं भी एक तरह से माडल बन गई है। पांच सालों से इस स्कूल में अध्यापन की जिम्मेदारी अतिथि शिक्षकों के हाथ में हैं। इस बार शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती पर भी रोक लगा दी गई है। इस वजह से सत्र की शुरूआत में माडल स्कूल के प्रभारी उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद शफीक खान के सामने सबसे बड़ी समस्या स्कूल के संचालन को लेकर थी। इन हालातों में उनका साथ दिया स्कूल में गत शिक्षा सत्र में काम करने वाले अतिथि शिक्षकों ने। इन सातों अतिथि शिक्षकों ने नि:शुल्क सेवा देते हुए स्कूल में अध्यापन की जिम्मेदारी संभाली। एक महीने से ये अतिथि शिक्षक ही माडल स्कूल मेंं अध्यापन कर रहे हैं। जुलाई के आखरी सप्ताह में शासन द्वारा स्कूलों में व्यवस्था बनाने के लिए अतिथियों की आफ लाइन भर्ती के निर्देश दिए हैं। निर्देश के मुताबिक ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अभ्यर्थी संबंधित शाला में पढ़ाने आता है तो आफ लाइन सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों की सेवाएं खुद ब खुद उस शाला से खत्म हो जाएंगी। इन हालातों में माडल स्कूल में आफ लाइन सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों का भविष्य क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। इस पूरी प्रक्रिया में आफ लाइन सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को मानदेय मिलेगा या नहीं इसकी भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();