Advertisement

अतिथि शिक्षकों की भर्ती फिर शुरू , आक्रोशित हैं कुछ अतिथि शिक्षक , 25 अगस्त तक सत्यापन

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती फिर शुरू कर दी है। इस बार यह भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि अगस्त माह के अंत तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दे दी है। आनलाइन भर्ती प्रक्रिया के जरिए इसे अगस्त माह तक भरने के आदेश दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके लिए तिथि की घोषणा के भी आदेश दिए हैं। इससे पहले आफलाइन और ऑनलाइन भर्ती के पहले आदेश जारी हुए थे। प्रदेश के कई जिलों में जहां शिक्षकों के पद खाली हैं, वहां अतिथि शिक्षकों से भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए Online Registration ही करने के आदेश दिए हैं।
आक्रोशित हैं कुछ अतिथि शिक्षक
इधर प्रदेश के कुछ अतिथि शिक्षक शिक्षा विभाग की भर्ती प्रक्रिया से नाराज हैं। उनका कहना है कि इसमें सुधार की आवश्यकता है।
-शिक्षकों का कहना है कि शैक्षणिक योग्यता में 2001 के पहले वाला आप्शन नहीं खुल रहा है।
-कार्य के दिन अनुभव के लिए भरना है, जो 2014 से पहले के दिन शिक्षा पोर्टल पर नहीं है। इसके बाद अब कोई भी संकुल प्राचार्य यह जानकारी नहीं देंगे कि अतिथि शिक्षकों ने कितने दिन पढ़ाया है या कितने दिनों का मानदेय मिला है।
-फार्म में अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड करना है जो अब तक अतिथि शिक्षकों को जारी नहीं किए गए।
-शिक्षकों का कहना है कि इन गलतियों को सुधारा जाना चाहिए, क्योंकि घोषणा पत्र में स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि असत्य और भ्रामक जानकारी देने पर फार्म निरस्त कर दिया जाएगा।
25 अगस्त तक सत्यापन
मध्यप्रदेश के लोक शिक्षण आयुक्त नीरज दुबे के मुताबिक अतिथि शिक्षकों की भर्ती आनलाइन प्रक्रिया से करने निर्देश दिए हैं। खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवारों का पंजीयन 15 अगस्त तक हो सकेगा। इसके अलावा 20 से 25 अगस्त जिन उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका होगा, उनके दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। इसके पश्चात ही विषयवार और स्कूलवार अलाटमेंट हो सकेगा।

75 हजार गेस्ट टीचर्स को मिलेंगे बोनस
राज्य सरकार दस सालों से सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे 75 हजार अतिथि शिक्षकों को खुश करने की कोशिशें तेज हो गई हैं। उन्हें बोनस के 15 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook