Recent

Recent News

स्कूल में नहीं हो पा रही पढ़ाई, कई विषयों के नहीं शिक्षक

भास्कर संवाददाता | पाटी नए शिक्षा सत्र को शुरू हुए डेढ़ माह का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक नगर के उत्कृष्ट स्कूल में कई विषयों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है।
यहां कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल 750 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी कक्षाओं में नए सत्र की कक्षाएं लगना भी शुरू हो गई हैं लेकिन अधिकांश पीरियड खाली ही रहते हैं।

दरअसल यहां पर शिक्षकों की कमी है। इससे कई विषय की पढ़ाई अभी भी शुरू नहीं हो पाई है। एेसे में विद्यार्थियों का सिलेबस कैसे पूरा होगा। यह अभी भगवान भरोसे ही चल रहा है। उत्कृष्ट स्कूल में कक्षा 10वी, 11वीं व 12वीं में कोर्स के विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं हैं। इन कक्षाओं के विषय की पढ़ाई कराने के लिए अतिथि शिक्षकों को रखा गया है। विद्यार्थी अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं। वहीं 9वीं कक्षा में अंग्रेजी और विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं होने से नए सत्र के डेढ़ माह बीतने के बाद भी विद्यार्थियों का सिलेबस शुरू नहीं हो सका है। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसा ही चला तो स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी ठीक नहीं रहेगा। इससे उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए भी अच्छे स्कूल में दाखिला नहीं मिल पाएगा।

आवेदन देकर की है शिक्षकों की मांग

स्कूल में शिक्षकों के पद खाली है। शिक्षा विभाग को आवेदन देकर रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है। शिक्षकों के आने पर समस्या दूर हो सकेगी। -वीएस सूलिया, प्रभारी प्राचार्य, उत्कृष्ट स्कूल, पाटी 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();