सागर. रेशु जैन शासकीय प्राथमिक और
माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन करने की
प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों की फिर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया स्कूल
शिक्षा विभाग ने 17 दिसंबर को पत्र जारी करते हुए स्कूलों में खाली पड़े
पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिले में
कुल २९५९ शिक्षकों की भर्ती होनी है। ३० दिसंबर तक शिक्षकों के लिए स्कूल
में ज्वाइन करना हैं। स्कूलों में आवेदन जमा करने की तारीख २६ दिसंबर
निर्धारित की गई है, लेकिन पोर्टल से स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी
लेने के बाद जब आवेदक शहर के स्कूलों में आवेदन करने पहुंचे तो प्राचार्य
उनके आवेदन ही नहीं ले रहे। उन्हें यह कहकर मना कर दिया जाता है कि स्कूल
में पद खाली नहीं है। ऐसे में आवेदक फिर परेशान रहे। पोर्टल के अनुसार
प्राचार्य स्कूलों में पद खाली नहीं बता रहे हैं।
केस-1
पोर्टल पर दिखा रहा था एक पद, नहीं लिया
आवेदनआवेदक प्रियंका बिलथिरे एमएलबी माध्यमिक शाला क्रं-1 में हिंदी विषय
में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करने पहुंची थीं। जहां प्राचार्य ने उन्हें
पद रिक्त न होने की बात कहकर आवेदन लेने से मना कर दिया। जबकि पोर्टल पर
कॉमर्स विषय का एक पद रिक्त होने की जानकारी दी गई है। आवेदक ने यह बात
प्राचार्य को बताई लेकिन इसके बाद भी उन्होंने आवेदन नहीं लिया। पत्रिका
टीम ने जब संकुल प्राचार्य डॉ. वायएस राजपूत से बात की तो उन्होंने कहा कि
स्कूल में पहले से ही पदों से ज्यादा शिक्षक हैं। ऐसे में अतिथि शिक्षक
नहीं रख सकते और सैलरी ही नहीं निकलेगी।
केस 2
एक्सीलेंस में भी नहीं लिया आवेदन
एक्सीलेंस स्कूल में आवेदकों के आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं। पोर्टल पर
एक्सीलेंस स्कूल में कॉमर्स की दो खाली सीट नजर आ रही हैं। लेकिन जब आवेदक
रूपल चौबे यहां पहुंची तो उनसे यह कहकर मना कर दिया गया कि सीट खाली नहीं
है। सुकंल प्राचार्य आरके वैद्य का कहना है कि पिछले बार जब जुलाई में पदों
की भर्ती हो रही थी तभी सभी पदों पर भर्ती कर ली गई थी। अब स्कूल में पद
खाली नहीं है। यदि पोर्टल में रिक्त पद बताए जा रहे हैं तो इस गलती को
सुधरवाया जाएगा।
केस-3
तीन पहले ही नियुक्ती पोर्टल पर भैंसा
नाका स्कूल में भी कॉमर्स की एक पोस्ट दिख रही हैं। लेकिन यहां भी कोई पद
खाली नहीं है। प्राचार्य अखिलेष पाठक ने पत्रिका को बताया कि तीन दिन पहले
ही भर्ती कर ली गई है। अब स्कूल में कोई पोस्ट खाली नहीं है।
चहेतों की कर रहे हैं नियुक्ति
अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पहले
से ज्यादा पारदर्शी और ऑनलाइन होने के कारण स्कूल प्राचार्य अपने चहेतों को
नियुक्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब अब स्कूलों में ऑफलाइन आवेदन लिए
जा रहे हैं तो स्कूलों के प्राचार्य अपने जानने वाले लोगों की ही नियुक्त
कर रहे हैं। इस संबध में अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशीष जैन का कहना है
कि २६ दिसंबर भले ही अंतिम तारीख हो लेकिन संकुल प्राचार्य अपने पहचान
चहेतों की नियुक्ती कर रहे हैं, इस संबध में डीइओ को ज्ञापन भी सौंपेगे।
जिले में इतने पदों पर होनी है नियुक्ती
ब्लॉक वर्ग-१ वर्ग२ वर्ग३ कुल
सागर 136 357 52 545
केसली 14 164 17 117
रहली 53 137 57 247
जैसीनगर 4 128 9 141
राहतगढ़ 35 117 37 269
खुरई 62 185 34 251
बंडा 69 165 60 294
देवरी 22 171 26 219
शाहगढ़ 63 154 29 246
बीना 50 142 34 226
मालथौन 54 152 7 213
पोर्टल पर दिख रही है इन स्कूल में कॉमर्स की पोस्ट
स्कूल पोस्ट
शासकीय अंध मूक बाधिर शाला 1
शासकीय स्कूल भैंसा नाका 1
हायर सेकेण्डरी स्कूल रजौआ 1
एक्सीलेंस स्कूल सागर 2
एमएलबी स्कूल 1 1
एमएलबी स्कूल क्रं 2 1
शासकीय स्कूल बाघराज 1
पथरिया हाट 1
ज्ञानोदय विद्यालय तिली 1
शासकीय स्कूल रजाखेड़ी 1