बुरहानपुर जिले में मिनी व्यापम शिक्षक घोटाले में खुलासा हुआ हैं, संविदा
शाला शिक्षक भर्ती के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किए गए थे, यहीं नहीं
जनपद कार्यालय में सीईओ के पद पर रहे अनिल पवार और वर्तमान सीईओ अनिल
पवार के फर्जी हस्ताक्षर कर नियुक्ति पत्र बनाकर ज्वाईनिंग ली गई,
और 5-5 वर्ष बाद भी यूनिक आईडी तैयार कर वेतन आहरित किया अब तक कुल 5645270 की वसूली की जाना है इसमें एक शिक्षा विभाग का बाबू ज्योति खत्री, शिक्षक लक्ष्मण सोलंकी, सचिन चिमनकारे , श्रीकांत चिमनकरे,योगेश भगत के दस्तावेज जिसमें व्यापम की फर्जी मार्कशीट के आधार पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया गया हैं और देर रात तक कोतवाली थाना में सी एस पी अजय जैन ने दर्ज की ।
और 5-5 वर्ष बाद भी यूनिक आईडी तैयार कर वेतन आहरित किया अब तक कुल 5645270 की वसूली की जाना है इसमें एक शिक्षा विभाग का बाबू ज्योति खत्री, शिक्षक लक्ष्मण सोलंकी, सचिन चिमनकारे , श्रीकांत चिमनकरे,योगेश भगत के दस्तावेज जिसमें व्यापम की फर्जी मार्कशीट के आधार पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया गया हैं और देर रात तक कोतवाली थाना में सी एस पी अजय जैन ने दर्ज की ।