Recent

Recent News

MP News : टीचर 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन

 भोपाल,20 सितंबर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य, संभाग और जिला स्तर पर विभाग के शिक्षकों और अधिकारी कर्मचारियों के लिए विभाग स्थानांतरण की नीति की समय सारणी निर्धारित की है। 30 सितंबर से शिक्षा पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा फिर आवेदक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी निर्धारित की गई है।

समय सारणी के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे। आवेदक की भारमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी सभी कार्यवाही 05 नवंबर 2022 तक की जाएगी।

लोक शिक्षण संचनालय ने सोमवार को आदेश जारी कर शिक्षा पोर्टल पर स्कूलवार शिक्षकों की पदस्थापना की स्थिति और रिक्तियों को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं डीपीआई आयुक्त अभय वर्मा ने निर्देश दिए कि शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संवर्ग की जानकारी अपडेट करें। व्यक्तिगत वापस स्थापना संबंधी जानकारी शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की जाए। यदि किसी स्कूल में सेवानिवृत्त मृत या त्यागपत्र दिए गए शिक्षा के दर्ज हो तो तत्काल पोर्टल पर स्टांप पेमेंट परमानेंट ऑप्शन से मार किया जाए।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();