बरोदियाकला (नवदुनिया न्यूज)। मध्यप्रदेश में नया शिक्षण सत्र शुरू हो रहा है। स्कूलों में प्रवेश उत्सव की तैयारियां चालू हैं, लेकिन ब्लाक की कई स्कूलें ऐसी हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं हैं। इन शालाओं में प्रवेश उत्सव किस तरह मनाया जाएगा, इसको लेकर सवाल-जबाब किए जा रहे हैं।
मालथौन ब्लाक में 148 प्राथमिक एवं 34 माध्यमिक शालाएं हैं। ब्लाक में सीएम राइजिंग स्कूल भी शुरू हो रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं पर भी ध्यान देगी। परन्तु वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है। ब्लाक की 182 प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में से 33 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। 57 शालाएं एक शिक्षक के भरोसे संचालित हैं। इनमें 13 माध्यमिक व 44 प्राथमिक शालाएं हैं। शिक्षक विहीन शालाओं में 21 माध्यमिक व 12 प्राथमिक शालाएं हैं।
शिक्षण सत्र 2021-22 में 148 प्राथमिक शालाओं में दर्ज 13 हजार 239 बच्चों पर महज 313 प्राथमिक शिक्षक थे। वहीं 34 माध्यमिक शालाओं में 7 हजार 761 दर्ज बच्चों पर मात्र 98 शिक्षक रहे। पिछले वर्ष अगस्त में थोकबंद प्रशासनिक तबादले हुए जिस कारण यह स्थिति निर्मित हो गई। एक शिक्षकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षकों के तबादले होने पर वह शालाएं शिक्षक विहीन हो गईं। दूसरे शिक्षकों की पदस्थापना यहां की नहीं गई।
यह हैं शिक्षक विहीन स्कूल
माध्यमिक शाला मड़ावन मार, रामछायरी, दुगाहा कला, अंडेला, कुआंखेड़ा, खटौरा, शाला खैरा, गीधा, दरी, बमनोरा, मड़ावन पायक, नोनिया, मड़ावन गोरी, मढ़िया कीरत, मुहली पिठौरिया, विदवासन, समसपुर, सुरु, सेमरा काछी, सेमरा लोधी तथा शासकीय माध्यमिक शाला सेवन में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं है। इसी तरह प्राथमिक शाला हड़ुआ, खैराई, गीधा, चौकाकला, ढ़डली, दुगाहा खुर्द, पलौआ, मड़ावन गोरी, विघाई, विसराहा, हनुमत पहाड़ी शिक्षक विहीन है।
17 जून से मनाया जाना है प्रवेशोत्सव
स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार 17 जून से सभी विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया जाना हैं जिसकी सूचना सभी स्कूलों में पहुचां दी गयी है। जहां शिक्षक नहीं है वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
अभय श्रीवास्तव, प्रभारी बीईओ व बीआरसी मालथौन
एक नजर आंकड़ों पर
- प्राथमिक शालाएं : 148
- माध्यमिक शालाएं : 34
- माध्यमिक शाला : 21
- प्राथमिक शाला : 21
- प्राथमिक शाला : 44
- माध्यमिक शाला : 13
- माध्यमिक शालाओं में दर्ज छात्र : 13 हजार 239
- प्राथमिक शालाओं में दर्ज छात्र : 7 हजार 761
(दर्ज संख्या शिक्षण सत्र 2021-22 अनुसार)