Recent

Recent News

संलग्नीकरण समाप्ति के बाद भी डटे हैं शिक्षक


सिवनी. राज्य शासन ने शिक्षा विभाग में अटैचमेंट समाप्ति के आदेश भले ही जारी कर दिए हो और कलेक्टर धनराजू एस भी अटैचमेंट समाप्ति के पक्ष में हैं। फिर भी विकासखण्ड में साठगांठ कर वर्षों से अटैचमेंट का सुख भोग रहे कुछ शिक्षकों को वापस मूल शाला में अभी भी नही भेजा जा सका है। अधिकारियों से मिली भगत और ऊंची राजनैतिक पहुंच के चलते ऐसे शिक्षक सारे नियम कायदों को धता बता रहे हैं। आदेश के बावजूद मूल शाला में उपस्थित नहीं देने पर भी इन शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जहां ऐसे शिक्षक मूलरुप से पदस्थ है किंतु अटेचमेंट के बाद खाली हुए पद की कमी पूर्ति नहीं होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं जिला प्रशासन सहित राज्य शासन की जानकारी में उक्त शालाओं में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध रहने की जानकारी के चलते नए शिक्षक पदस्थ नहीं किए जा रहे हैं।
जनपद पंचायत घंसौर के उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति के सभापति पं. विजय तिवारी ने अटैचमेंट के मामले में रहने वाले शिक्षकों को अधिकारियों का पूरा संरक्षण होने का आरोप लगाने हुए बताया की जनपद पंचायत द्वारा अटैचमेंट समात्ति का प्रस्ताव पूर्व में पारित किया गया था जिसके तारतम्य में अधिकांश शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर उन्हें मूल शाला भेजा जा चुका है। वहीं अधिकारियों की साठगांठ के कुछ अटैच शिक्षक आज भी उनकी मूल शाला नहीं भेजे गए हैं। जिसमें शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।
शासकीय माध्यमिक शाला दुर्जनपुर में पदस्थ शिक्षिका को नियम विरुद्ध तरीकों से धनौरा विकासखण्ड की माध्यमिक शाला कुड़ारी में अटैचमेंट समात्ति के आदेश के बावजूद आज पर्यत तक इन्होंने अपनी उपस्थिति मूल शाला दूर्जनपुर में नहीं है। वहीं प्रतिमाह बेरोकटोक वेतन भी लिया जा रहा है। इसी तरह शासकीय कन्या आश्रम अतरिया में मूलरुप से पदस्थ शिक्षिका को नियम विरुद्ध माध्यमिक शाला डोला में अटैच किया गया जहां आदेश पर भी आज पर्यत तक उन्होंने मूल शाला में उपस्थिति नहीं प्राथमिक शाला सर्रा में पदस्थ शिक्षिका माह जुलाई से लेकर आज पर्यत तक बिना बताए अनुपस्थित हैं जबकि प्रति माह उन्हे वेतन दिया जा रहा है। उक्त सभी मामले संकुल केंद्र गोरखपुर से संबंधित है जहां के प्रभारी पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
इनका कहना है
ब्लॉक में कितने अटैचमेंट हुए हैं इसकी शिकायत अभी तक नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एएस कुशराम, सीईओ
जनपद पंचायत घंसौर
इनका कहना है
किसी एक शिक्षक का भी अटैचमेंट नहीं किया गया है। आरोप निराधार हैं।
राजेश सोनी, प्रभारी प्राचार्य
हाईस्कूल गोरखपुर
इनका कहना है
साठगांठ के चलते कई शिक्षक नियम विरूद्ध अटैचमेंट में मूलपद स्थापना वाले स्थान से मनपसंद स्थान पर कार्यरत हैं। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पं. विजय तिवारी
शिक्षा समिति के सभापति एवं जनपद पंचायत घंसौर के उपाध्यक्ष

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();