Recent

Recent News

परीक्षा पास करने पर छात्रों को मिलेंगे 20 हजार

जिले में आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने प्रदेश सरकार ने नई योजना शुरू की है। राष्ट्रीय प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्रा को प्रतिभा योजना के तहत 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
वहीं नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराकर छात्रों को प्रवेश परीक्षा में सफल कराने पर स्कूल प्राचार्य और शिक्षक दल को भी 20 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। इस तरह छात्र तो प्रवेश परीक्षा के लिए आगे आएंगे। साथ ही शिक्षक भी परीक्षा की तैयारी कराने की रुचि बढ़ेगी। आदिवासी विकास अपर संचालक ने योजना के संबंंध में 28 सितंबर को सभी कलेक्टर को पत्र जारी किया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को भी पत्र भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से जेईई परीक्षा द्वारा आईआईटी में प्रवेश, एम्स तथा नीट प्रवेश परीक्षा से एम्स एवं नीट में प्रवेश, क्लेट प्रवेश परीक्षा से एनएलआईयू में प्रवेश की पात्रता अर्जित कर प्रवेश लेने पर अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिस स्कूल से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा में छात्रों का अंतिम चयन होता है तो उस स्कूल के प्राचार्य या शिक्षक दल को प्रतिभा उन्नयन प्रोत्साहन राशि 20 हजार रुपए शर्तों पर दी जाएगी।

परीक्षा कक्ष में बैठकर परीक्षाएं देते छात्र। फाईल फोटो

कराहल में संचालित हैं ट्रायल स्कूल

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कराहल ब्लॉक में सभी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए सुविधा मिलेगी। प्रोत्साहन राशि के लिए अब शिक्षक भी बच्चों को प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा सकेंगे।

इन शर्तों पर मिलेगी राशि

छात्रों के लिए: सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की आय सीमा अनुरूप अभ्यर्थी के माता-पिता, पालक एवं स्वयं की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो। आदिम जाति कल्याण विभाग की संचालित संस्थाओं में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत अजजा वर्ग के छात्र ही योजना में पात्र होंगे।

प्राचार्य व शिक्षक दल: राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षाओं में चयनित छात्र द्वारा अन्य संस्था में कोचिंग में प्रवेश नहीं लिया हो। चयनित छात्र स्कूल में नियमित उपस्थित रहा हो। कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को दो वर्ष लगाकर शिक्षण देने पर राशि मिलेगी। प्राचार्य एवं दल के सभी सदस्यों में उक्त प्रोत्साहन राशि समान रूप से बांटी जाएगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();