रतलाम। पहले दौर के माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की उत्तरपुस्तिकाओं
का मूल्यांकन अभी पूरा हुआ नहीं और दूसरे दौर के मूल्यांकन की तारीख माशिमं
ने तय कर दी है। दूसरे दौर का मूल्यांकन ६ अप्रैल से शुरू होना है। पहले
दौर में जांचने के लिए सागोद रोड स्थित उत्कृष्ट उमावि पहुंची
उत्तरपुस्तिकाओं में से अभी भी करीब २० फीसदी उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाना
शेष है।
कुछ विषयों के मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या इतनी कम है कि इन्हें
जांचने में काफी वक्त लग रहा है। खासकर भाषाओं की उत्तरपुस्तिकाएं हैं। कुछ
भाषाओं की उत्तरपुस्तिकाएं हैड मूल्यांकनकर्ताओं की सक्रियता और कार्य में
तेजी के चलते समय से पहले जांची जा चुकी है।
८ तक जांच देंगे कॉपियां
मूल्यांकन केंद्र की प्रभारी डॉ. पूर्णिमा
शर्मा के अनुसार बची हुई करीब २० हजार उत्तरपुस्तिकाएं ८ अप्रैल तक किसी भी
स्थिति में जांच ली जाएंगी। गौरतलब है कि पहले दौर में १५ मार्च तक हो
चुके हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के प्रश्न पत्रों की उत्तरपुस्तिकाएं पहले
दौर में जांचने के लिए भेजी गई जबकि शेष परीक्षा की कॉपियां दूसरे दौर में
यानि ६ अप्रैल से शुरू होने वाले दौर के लिए भेजी जा रही है। दूसरे दौर के
लिए उत्तरपुस्तिकाएं उत्कृष्ट उमावि के मूल्यांकन केंद्र पहुंचना शुरू हो
गया है। इस दौर के लिए कितनी उत्तरपुस्तिकाएं आएंगी इसकी फिलहाल संख्या
नहीं आई है।
कुछ विषयों की पूरी हुई
कुछ विषयों की कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी
है। मुख्य और डिप्टी मूल्यांकनकर्ता की हठधर्मिता कहे या ज्यादा दिन तक आने
की आदत की वजह से कुछ विषयों में अब भी काफी कॉपियां जांची जाना शेष है।
सूत्र बताते हैं कि मुख्य और डिप्टी को तय राशि मिलती है जिससे वे
मूल्यांकनकर्ताओं को कम कापियां देकर ज्यादा दिन तक चलाना चाहते हैं जिससे
उनका मानदेय ज्यादा बने। यही वजह है कि कई विषयों में अब भी कॉपियां जांची
जाना है जबकि उतनी ही अन्य विषयों की होने से मुख्य मूल्यांकनकर्ताओं की काम की गति से तय समय से पहले कॉपियां जांची जा चुकी है।
ग्यारह छात्रों का कैंपस में चयन
रतलाम. योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट
ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम में डीएमआरके इन्फोकेड द्वारा कैंपस का
आयोजन रखा गया। इसमें बीई (सिविल इंजीनियरिंग) के विद्यार्थी अन्शु तिवारी,
अवलिन कौर, दीपिका बसोद, फिरोज अंसारी, केवल शाह, लोखराज पाटीदार, निकिता
खंडकर, रोहित भाटी, शशांक हॢदया, उमंग पांचाल और विजेंद्र ङ्क्षसह का लिखित
परीक्षा तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन हुआ है। इनका
साक्षात्कार डीएमआरके के एचआर धनंजय कुमार द्वारा लिया गया। इस मौके पर
महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी पंकज सोनी, सहायक
प्रभारी पूनम चौहान, सहायक प्रोफेसर निखिल पोरवाल, प्रोफेसर मनीषा गौड़,
छात्र समन्वयक पल्लवी शुक्ला, शबनम कुरैशी आदि मौजूद थे।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- अतिथि शिक्षक बोले- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन
- परीक्षा पास करने पर छात्रों को मिलेंगे 20 हजार
- असिस्टेंट प्रोफेसरों की बर्खास्तगी मामले में हाईकोर्ट में साक्ष्य पेश
- MP: प्रोफेसर के निलंबन पर हाई कोर्ट की रोक, BJP की जीत का किया था दावा
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();